दुनिया में सुंदर दिखने की चाह में लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से लेकर तरह-तरह की चीजों को खाने तक का काम लोग करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति सुंदर दिखने के लिए किसी की हत्या कर दे, शायद नहीं सुना होगा लेकिन ऐसा हुआ है. ऐसा करती थी एक महारानी जिसका नाम था एलिज़ाबेथ बाथरी। ये महारानी कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी और इसके लिए उन लड़कियों की हत्या करवाई जाती थी.
हम बात कर रहे हैं हंगरी की रहने वाली महारानी एलिज़ाबेथ बाथरी की जिसके मन में सुंदर दिखने का जूनून इस कदर सवार था कि वो कुंवारी लड़कियों को मौत के घाट उतारकर उनके खून से नहाती थी. उसने 600 लड़कियों की हत्या की थी. उसे सीरियल किलर के रूप में भी जाना जाता था. यह महारानी हंगरी के अमीर घराने की लड़की थी और इसकी शादी ‘फेरेंक नैडेस्डी’ नामक व्यक्ति से हुई थी, जोकि तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी के राष्ट्रीय हीरो था. वे स्लोवानिया के चास्चिस स्थित अपने महल में रहती थी और उन्होंने वही सारी घटनाओं को अंजाम दिया था. कहा जाता है कि साल 1585 से 1610 के दौरान उसने 600 लड़कियों को अपना शिकार बनाया था और उन्हें मारकर उनके खून से नहाती थी.
Read More: इतिहास में ये काम इतने खतरनाक कार्य होने के बाद भी थे लीगल
ये महारानी जिन लड़कियों को अपना शिकार बनाती थी उसमे अधिकतर लड़कियां गरीब होती थीं. इस काम में महारानी के साथ उसके तीन नौकर भी शामिल होते थे जोकि लड़कियों को महल में काम के बहाने लाते थे और फिर उनकी हत्या कर दी जाती थी. हत्या करने के बाद महारानी उन लड़कियों के खून को एक टब में भरवाती थी और उसमें स्नान करती थी. सिर्फ इतना ही नहीं ये महारानी उन मृत लड़कियों के शवों को अपने दांतों से नोचती थी.
इस कारण इसे सीरियल किलर महिला के नाम भी जाना जाता था. महारानी को लगता था कि कुंवारी लड़कियों के खून से नहाने के बाद उसकी जवानी ताउम्र बानी रहेगी इसलिए वो ऐसा करती थी. खून से भरे टब में वो घंटो पड़ी रहती थी और सुंदर होने की चाह उसके मन में और प्रबल होती जाती थी. कहा जाता है कि इस हरकत से गरीब घरानों और काम करने वाले घरों में लड़कियों की संख्या काफी कम होने लगी तो ऐसे में महारानी ने बड़े घरों की लड़कियों को टारगेट करना शुरू कर दिया और उन्हें भी शिकार बनाती थी.
प्रदेश में कम होती लड़कियों की संख्या को देखकर हंगरी के राजा ने इस मामले की जांच करवाई। जाँच में कुछ तथ्य ऐसे थे जो महारानी एलिज़ाबेथ की तरफ जा रहे थे. ऐसे में राजा ने गहनता से इस मामले की जांच करवाई। जांच में सामने आया कि महारानी ऐसा काम करती है. इसके बाद महारानी एलिज़ाबेथ के महल की तलाशी ली गई. तलाशी में जो बातें सामने आई वो हैरान करने वालीं थीं.
जांच में पता चला कि महारानी में अपने महल में बैठे-बैठे किस तरह से अपनी सुंदरता के लिए लड़कियों को मरवाती थी. उसके महल से कई सारी लड़कियों के कंकाल और सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए. इसके बाद 1610 में राजा के आदेश के बाद उसे महल में ही कैद कर दिया गया. फिर चार वर्ष के अंदर ही महल में उसकी मौत हो गई.
लिखी गई है किताब- इस महारानी की हैवानियत के ऊपर एक किताब भी लिखी गई है जिसका नाम है ‘ड्रैकुला’. ये किताब उपन्यासकार ब्राम स्टोकर ने लिखी है. इसमें हमें उन सभी घटनाओं की जानकारी मिलती है जिन्हें महारानी ने सुंदर दिखने की चाह में अंजाम दिया था.