Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ऑडी खरीदने पंहुचा प्याज बेचने वाला किसान, बोला पूरा शोरूम दिखाओ

एक कार खरीदने पंहुचा और पूरा शोरूम खरीदने की बात करने लगा. जी हाँ ये किसान कोई और नहीं बल्कि प्याज की खेती करने वाला मल्खुराम है
Troll Ambresh Dwivedi 13 December 2019
ऑडी खरीदने पंहुचा प्याज बेचने वाला किसान, बोला पूरा शोरूम दिखाओ

नई दिल्ली: देशभर में अचानक एक ऐसी घटना सामने आई जिसने बड़े-बड़े लोगों के होश उड़ा दिए और पूरे देश में हडकम्प मचा दिया. दरअसल एक किसान को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है जब वो एक कार खरीदने पंहुचा और पूरा शोरूम खरीदने की बात करने लगा. जी हाँ ये किसान कोई और नहीं बल्कि प्याज की खेती करने वाला मल्खुराम है जिसने दो बीघा जमीन पर प्याज कि खेती कर रखी है.

ये हुआ पूरा वाकया

बात है मुंबई कि जहाँ पर एक किसान कार के शोरूम में पंहुचा. वहां पर मैनेजर ने कहा कि “सर क्या दिखाऊं”. तो किसान ने तिरछी नजर से देखकर बोला कि “मैं गरीबों के मुंह नहीं लगता”. भाईसाब मैं तो मौके पर पानी-पानी हो गया, बताइए इन्नी भयानक बेइज्जती आज तक मेरी नहीं हुई थी. फिर भी मैनेजर ने हिम्मत करके कहा दोबारा पूछा तो किसान ने कहा कि “चरपहिया” दिखाओ. मैनेजर ने कहा की सर कौन सी गाड़ी देखना पसंद करेंगे तो किसान ने कहा कुछ बढ़िया मॉल दिखा. मैनेजर ने किसान को दस लाख के आसपास एक गाड़ी दिखाई तो किसान भड़क गया और बोला “मजाक मत कर, छोटा आदमी समझा है क्या. आज तक इतना बड़ा आदमी देखा नहीं या फिर छोटे लोगों कि पहचान नहीं है”. मैनेजर हैरान रह गया मन ही मन सोचा “आज तक तो किसी अख़बार, टीवी में इस बन्दे को नहीं देखा फिर अचानक से कैसे ये अरबपति सामने आ गया”. मैनेजर इतना सोच ही रहा था कि पीछे से शोरूम का गार्ड दौड़ता हुआ आया और किसान के पैर छूने लगा. पता करने पर उस गार्ड ने बता कि “अरे ये हमाए कक्का है, इनकी प्याजन की बड़ी खेती है. हमाओ पूरे इलाके में आजकल जेई के चर्चे है रहे हैं”. इतना सुनना था कि मैनेजर भी नतमस्तक हो गया और किसान को लेकर सीधे ऑडी के सामने पंहुचा. अब बात किसान के मन में जमी और उसने कहा कि कुछ और बढिया है क्या. काहे की मैं सोच रहा हूँ कि आज वो सारे पैसे खर्च कर दूं जो कल प्याज बेचकर कमाए हैं. चल तो शोरूम की कीमत बता”. मैनेजर बोला “लेकिन सर”. इतने में किसान ने टोकते हुए कहा कि “कीमत बताता है या फिर”. वहीँ हांथों-हाँथ सौदा हुआ और किसान ने पूरा शोरूम खरीद लिया. लेकिन ये सब हुआ एक प्याज की वजह से.

सुनार के दुकान में होगी बिक्री-

इस खबर के बाद एक और खबर सामने आई है जिसमे कहा गया है कि जल्द ही प्याज ठेले और दुकान से हटाकर सुनार की दुकान में रखे जायेंगे. हर कोई प्याज नहीं खरीद सकेगा और इसे शेयर मार्केट में भी शामिल किया जाएगा. वहीँ गृह मंत्री अमित शाह ने ये फैसला भी किया है कि प्याज की किसानी करने वाले किसानों को एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाएगी. दरअसल गाँधी परिवार ने भी सुरक्षा वापिस लेने का एक बेहतर तरीका सोचा है. उन्होंने विचार बनाया है कि रावर्ट वाड्रा की यूपी वाली जमीन पर वो लोग प्याज बोएंगे और एसपीजी सुरक्षा वापिस ले लेंगे. लेकिन उसी परिवार के एक नेता का कहना है कि प्याज बोने की जरूरत नहीं है. मैं इधर से आलू डालता हूँ उधर से प्याज निकलेगा.

तो भाईसाब ये है प्याज की महिमा. आजकल ऐसी खबरें तो आम हो गईं हैं “एक किलो प्याज खरीदकर घर ले जा रहे हैं शख्स के यहाँ पड़ा एडी का छापा”. तो भईया ज़रा संभाल के हां…

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.