खूबसूरत बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन जब बालों की सुन्दरता जाने लगती है तो वह हमारे लिए चिंता का विषय भी बन जाते हैं। आइए जानें, बालों के लिए लहसुन का पेस्ट की मदद से कैसे लें ताकि वे आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें। आइए सबसे पहले हम लहसुन के फायदे के बारे में;
अगर आपको बालों में लहसुन लगाने की बात अटपटी लग रही है तो हम आपको बता देते हैं कि लहसुन बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। आमतौर पर लोग लहसुन को सिर्फ सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए डालते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं लहसुन आपके बालों के लिए कितना फायदेमंद है? वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स का भी मानना कहना है कि लहसुन एक ख़ास तरह का तत्व होता है जो बालों को कई कमियों से बचाता है। बालों में लहसुन लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं। बालों को दुबारा उगाने के लिये लहसुन अच्छा होता है। साथ ही यह बाल झड़ना रोकता है और स्कैल्प को पोषण भी देता है। रूसी के लिये भी यह सहायक है।
जी हां आपने जो पढ़ा वो बिल्कुल सही है आप लहसुन की मदद से अपने शरीर और बालों को घने और लंबे बना सकते हैं और साथ ही साथ हम आपको बताने जा रहे हैं किस प्रकार हम अपने गिरे हुए बालों को कैसे लहसुन की सहायता से वापस ला सकते हैं हमारे पास कुछ ऐसे छोटे – छोटे घरेलू नुस्खे हैं जो आपके लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं ।
लहसुन में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को घना बनाते हैं और बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन के तेल को बालों के जड़ों में लगाए ,रातभर इसे अपने बालों में लगा रहने दें और सुबह उठकर शैंपू से अपने बालों को धो लें ऐसा हमें हफ़्ते में दो से तीन बार करना होगा ऐसा करने से हमारे बालों का झड़ना घीरे धीरे कम हो जाएगा ।
किसी बाउल में लहसुन का बारीक पेस्ट। अब इसमें नारियल का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों के अच्छी तरह रगड़ें। करीब 3 से 4 घंटे तक इस मिश्रण को बालों पर ही रहने दें। अब आप अपने बाल धो लें। कुछ समय तक ऐसा करने से आपके बाल जड़ से मजबूत और घने होंगे।
लहसुन के रस में शहद मिलाकर एक पतला पेस्ट तैयार करें और बालों की जड़ों में लगाये। करीब 1 से 2 घटें लगाने के बाद इसे शैम्पू से धो ले इस प्रयोग के बाद गंध से बचने के लिए खुशबूदार शैम्पू का प्रयोग करे ऐसा हमें हफ़्ते में दो बार करना होगा ।इससे हमारे गिरे हुए बाल धीरे धीरे वापस आना शुरु हो जाएंगे। बालों को घना करने के लिए भी इसका इस्तमाल बहुत अच्छा है ।
बालों का समय से पहले सफ़ेद होना
लहसुन की मदद से सफ़ेद होते बालों को सफ़ेद होने से रोकना, लहसुन की कलियों को जैतुन का तेल (olive oil ) के साथ मिलाकर गर्म करे जब यह पूरी तरह से उसमें मिल जाये तो उसे उतारकर ठंडा होने के लिये रख दे। फिर इसे अपने बालों पर लगाएं। रात भर के लिए यूँ ही छोड़ दे और दूसरे दिन अपने बालों को ठंडे पानी से धो ले। इससे आपके सफ़ेद बाल आना कम हो जायेंगे।