समझ ये नहीं आता है कि अक्षय कुमार सरकार के कामों की स्क्रिप्ट बनाकर उसपर फिल्म बनाते हैं या फिर सरकार अक्षय कुमार की फ़िल्में बनती रहे इसके लिए कुछ न कुछ काम करती रहती है. अरे भाईसाब ऐसा इसलिए कह रहे हैं की तालिबानियों के हमले के बाद अफगानिस्तान से भारतीयों को लाने का काम शुरू कर रखा है सरकार ने और इधर अक्षय कुमार ने इसके साथ-साथ अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिख ली है.
सालाना समझौता है क्या-
भाई ये भी है की अब अक्षय कुमार सोशल इशू पर फिल्म बनाते हैं. इसके साथ-साथ सेना के कामों की जो भी फ़िल्में आती हैं वो भी बनाते हैं. समझ नहीं आता की कहीं सरकार से अक्षय कुमार का सरकारी टेंडर तो नहीं है. की इधर सरकार ने काम किया नहीं की तीन महीने बाद फिल्म हाजिर। अब पैसा प्रोडूसर दे या फिर सरकार अभिनेता को तो पैसे से मतलब होता है.
आम काटने और चूसने में माहिर-
वैसे अक्षय कुमार आम को लेकर बहुत एक्सपर्ट हैं. उन्हें बहुत अच्छे से पता है की सरकार से क्या सवाल करने हैं इसीलिए तो उन्होंने मोदीजी से पूछा था की आप आम काटकर खाते हैं या फिर चूसकर खाते हैं. मोदीजी पर्स रखते है या नहीं ये बात भी खिलाडी कुमार ने ही पूछी थी. तो ये तो इनका सरकार से सवाल करने का नजरिया है.
रही बात अभी की तो अक्षय के लिए एक फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है. बेबी और बाकि अन्य फिल्मों की तरह इसे भी बनाया जाएगा और फिर बताया जाएगा की आखिर कैसे भारतीय लोगों को अफगानिस्तान से निकालकर सरकार लेकर आई थी. मतलब सरकार ने अपना काम किया नहीं की अक्षय कुमार अपने काम में लग गए. वैसे राइटर से ज्यादा पैसा डांस पर खर्च करने वाले प्रोडूसरों के पास अब कोई कहानी तो बची नहीं है इसलिए जो भी दिखता है उसपर फिल्म बना देते हैं.
कैसे बनेगी फिल्म-
फिल्म की कहानी मैं बता देता हूँ आप सब को. कुछ यूं होता है कि अक्षय कुमार पहले एक कमांडो रहते हैं जैसा की वो हर फिल्म में बने रहते हैं. इसके बाद वो जाते हैं अफगानिस्तान भारतीयों को लाने तो वहां उन्हें कोई नहीं मारता है. सारे तालिबानी कहते हैं की यार ये तो बेबी वाला है ये निकाल ले जाएगा अपने लोगों को रहने दो. बेवजह बेज्जती करवावे इसे छूकर। बेबी में हमारे आका को ले गया था इसबार ज्यादा छेड़खानी की तो हमें ले जाएगा। इसके बाद अक्षय कुमार प्लेन में लोगों को लेकर आ जाते हैं. और जेब में 300 करोड़ अंदर हो जाते हैं.
तो ये थी कहानी। सरकार खुद एक-एक घटनाक्रम अक्षय कुमार को बता देगी। और कहेगी की यार तुम कुछ ज्यादा ही दिखा देते हो इतना तो हम करते भी नहीं है.