अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को Entertain करने वाले बॉलीवुड के बिंदास एक्टर गोविंदा हाल में लाइमलाइट से दूर रहते हैं। बीते कुछ सालों में गोविंदा और Bollywood के बीच दूरियां देखन को मिली थी। हालाँकि गोविंदा ने बॉलीवुड से दुरी तो बना ली है पर वो हमेशा किसी न किसी से उलझते रहते है। हर किसी को लगता था कि आखिर गोविंदा लोगों के खिलाफ इतना जहर क्यों उगलने लगे हैं? चलिए जानते हैं कि आखिर गोविंदा के दुश्मन की लिस्ट में किसके साथ उनकी लड़ाई हुई है?
एक फिल्म की शूटिंग पर कई घंटे लेट आने के बाद गोविंदा और अमरीश पुरी में काफी बहस हो गई थी। Media के मुताबिक इस दौरान अमरीश पुरी ने गोविंदा को हिदायत दी थी कि वो समय पर आया करें। गोविंदा एक साथ कई फिल्में शूट कर रहे थे और इस वजह से वो लेट हुए थे। खैर बात बढ़ी और अमरीश पुरी ने गोविंदा को ‘नाली का कीड़ा’ कह दिया था। बात खत्म होने की बजाय बढ़ती ही चली गई और अमरीश पुरी ने गुस्से में आकर गोविंदा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
संजय दत्त और गोविंदा ने साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में (Superhit movies) दी हैं लेकिन एक ऑडियो टेप के सामने आने के बाद इनका रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। सालों पहले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील और संजय दत्त के एक ऑडियो टेप के लीक होने की खबर आई थी। इस आडियो टेप में कुछ ऐसी बातें सुनी गई- चु** है वो गोविंदा । इसके बाद गोविंदा और संजय की दोस्ती हमेशा के लिए टूट गई।
Read more : संजय दत्त “गे” हैं मां नर्गिस ने ऐसा क्यों कहा था अपने ही बेटे के लिए ?
शाहरुख खान ने खुलेआम कहा था कि जैसी एक्टिंग वो करते हैं, गोविंदा कभी नहीं कर पाएंगे। ये बात गोविंदा को काफी चुभी थी। गोविंदा ने काफी समय तक शाहरुख से बात नहीं की। ये बात गोविंदा की मां को भी काफी खराब लगी थी। खैर जब इस बात की भनक किंग खान को हुई तो उन्होंने गोविंदा के पास जाकर उनसे माफी भी मांगी।
डेविन धवन और गोविंदा की गिनती बॉलीवुड की बेस्ट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी मानी जाती है। जब डेविड ने गोविंदा का ‘चश्मे बद्दूर’ के रीमेक बनाने का आइडिया चुराकर फिल्म में ऋषि कपूर को साइन किया था, तभी से दोनों के बीच दूरियां आई थी। इसके बाद समय-समय पर गोविंदा डेविड धवन पर अपनी भड़ास निकालते आए हैं।
गोविंदा के दुश्मन की लीस्ट में ये नाम शामिल है। गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ गोविंदा के मनमुटाव की खबरें तो सामने आती ही रहती है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को लेकर कुछ ना कुछ बोलते ही रहते हैं। एक ओर कृष्णा बात संभालने की कोशिश करते हैं तो दूसरी ओर गोविंदा उन्हें भाव ही नहीं देते हैं। दोनों के बीच मनमुटाव की असली वजह आज तक किसी को भी नहीं समझ आई।
गोविंदा और सलमान खान की दोस्ती तो ऐसी टूटी कि उसे कोई भी जोड़ नहीं पाया। सलमान खान ने अपनी ओर से गोविंदा के साथ पैचअप करने की कोशिश भी की लेकिन रा प्लान चौपट ही रह गया।
करण जौहर को लेकर गोविंदा ने कहा था कि वो दिखाता है कि वो काफी नेक इसांन है लेकिन वो मुझे डेविड से ज्यादा खतरनाक और जेलस लगता है।