हमेशा हँसते मुस्कुराते रहने वाले गोविंदा की असल जिंदगी में इतने सारे जख्म हैं जो आज भी उनकी आँखें नम कर देती हैं|
Bollywood के Entertainment No. 1 चीची को हम सबने रुपहले परदे पर अक्सर हस्ते और दूसरे लोगों को हँसाते देखा है | हमेशा हँसते मुस्कुराते रहने वाले गोविंदा की असल जिंदगी में इतने सारे जख्म हैं जो आज भी उनकी आँखें नम कर देती हैं| ऐसे बहुत काम लोग हैं जो की गोविंदा की निजी जिंदगी को अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि ये अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कतराते हैं |
गोविंदा की बेटी नर्मदा उर्फ़ टीना अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलना चाहती हैं , उनको एक्टिंग का बहुत शौख हैं और वे इन दिनों एक्टिंग की बारीकियां सिख रही हैं | नर्मदा को लोग गोविंदा की बड़ी बेटी के रूप में जानते हैं लेकिन असल में नर्मदा की एक बड़ी बहन थी जो की इनकी पहली संतान थी | हाल ही में एक न्यूज़ वेबसाइट को गोविंदा ने अपने इस औलाद को खो देने के दुःख के बारे में बताया |
उन्होंने बताया कि कैसे इन्होने अपने करियर के शुरूआती दिनों में ही ४ महीने कि एक बेटी को खो दिया था | उन्होंने बताया कि वो एक Premature Child थी | आज भी उनकी बेटी का चेहरा जब सामने आता है तो उसे याद करते ही उनकी आँखें भर आती हैं |