Bollywood Industry मायानगरी की तरह हैं जहां कब कौनसा सितारा चमक जाएगा और कौन कब खो जाएगा, ये किसी को पता नहीं चलता है। बॉलीवुड में बहुत से सितारे ऐसे आए जिनकी पहली ही फिल्म ने काफी सुर्खियाँ बटोर लीं। लोग इन एक्टर्स के दीवाने हो गए। उनको देखकर ऐसा लगता था मनो वो लोग एक दिन सुपरस्टार बनेंगे लेकिन ऐसा ही नहीं पाया।
ऐसी ही कोई गुमनामी की जिंदगी जी रहे बॉलीवुड के ‘टार्जन’
आंखों में बड़े-बड़े सपने लिए आने वाले बहुत से सितारे केवल One Time Wonder बनकर रह गए। उनमें से कुछ को फिल्मों में लीड रोल भी नहीं मिला तो कोई सपोर्टिंग रोल में खुश हो गए और कुछ एक्टर ऐसे भी रहें जो कही खो से गए। हालाँकि इसमें एक्टर हेमंत बिरजे का नाम भी शामिल है। जिनको कभी बॉलीवुड का ‘टार्जन’ भी कहा जाता था।
पहले हेमंत बिरजे मुंबई में Security guard का काम करते थे। उन दिनों डायरेक्टर बब्बर सुभाष अपनी फिल्म के लिए हीरो की तलाश कर रहे थे। उन्हें एक ऐसे हीरो की खोज थी जो देखने में ताकतवर हो लेकिन स्वभाव से थोड़ा सा शर्मिला हो। उसी वक्त उनकी नजर हेमंत पर पड़ी थी।
अंडवेंचर्स ऑफ टार्जन मूवी में लीड रोल में नजर आये थे हेमंत
सुभाष ने बॉलीवुड का ‘टार्जन’को रोल के लिए कहा और उनकी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी। कुछ ही महीनों की ट्रेनिंग के बाद हेमंत कैमरे के आगे खड़े होने के लिए तैयार थे और इस तरह उनकी फिल्मों में एंट्री हो गई। ‘अंडवेंचर्स ऑफ टार्जन‘ में हेमंत को लीड रोल मिला था। फिल्म में उनके और एक्ट्रेस किमी काटकर के बीच काफी Bold Scene दर्शाये गए थे।
इस तरह Bollywood Industry से गुमनाम हुए हेमंत
हेमंत बिरजे ने इस फिल्म से जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं थी। इसके बाद उन्होंने और भी कई फिल्में की जिसमें वो सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे Superstar के साथ काम करते भी नजर आए थे। हालांकि हेमंत बिरजे की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी और वो धीरे धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब होने लगे। हेमंत को अंतिम बार फिल्म ‘गर्व’ में सलमान खान (Salmaan Khan ) के साथ देखा गया था। जब नए सितारे बड़े पर्दे पर छाने लगे तो लोग हेमंत को भूलने लगे।
इसके बाद वो इंडस्ट्री में किसी भी बात को लेकर चर्चा में नहीं आए। फिल्मों में काम ना मिलने से बॉलीवुड का ‘टार्जन’की आर्थिक स्थिति (Eeconomic condition) भी बिगड़ने लगी। 2016 में ऐसी खबरें आई थी कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वो घर से बेघर हो गए। उनकी बेटी सोनिया बिरजे ने ‘हैलो डार्लिंग’ फिल्म में काम कर चुकी हैं। बताया गया कि जिस घर में वो रह रहे थे वहां कमालिक ने उन्हें बाहर कर दिया था।