देश इन दिनों सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, हर चीज में सिर्फ नाकामयाबी ही हाथ में है। देश के हर क्षेत्र में गिरावट है। हेल्थ केयर सेक्टर पिछले एक साल से धाराशाही है। क्योंकि देश क्या पूरी दुनिया इस वक्त महामारी की चपेट में हैं। भारत में करोड़ों लोग इस महामारी के शिकार हो चुके हैं, लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि बेरोजगारी, गरीबी, अर्थव्यवस्था में गिरावट, शिक्षा, महंगाई, पेट्रोल-डीजल-गैस के आसमान छूते दाम भी एक महामारी ही है।
लोगों को अभी इन महामारियों का अहसास नहीं है, क्योंकि अभी खुद पर नहीं बीती है। जवान से लेकर किसान तक सब नाराज है। ऐसे में देश की सत्ता भी इन दिनों में बेहद अजीब लोगों के हाथ में है। सत्ता में तड़ीपार गृहमंत्री है, जिसकी डिग्री पर विवाद है वो परीक्षा पर चर्चा करके बच्चों को कहता है कि पहले कठिन प्रश्न करो जो कि इतने सालों से हमने जो सुना-पड़ा है उसके बिल्कुल अलग है। वहीं हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी कमाल की बात कर दी है। दरअसल उन्होंने कोरोनो के बढ़ते मामलों के लिए कहा है कि शादी, विवाह, किसान आंदोलन की वजह से कोरोना के मामलों में अचानक से वृद्धि हो गई है।
ग़ज़ब!!!
एक स्वास्थ्य मंत्री ऐसे भी 👇🏼 pic.twitter.com/lzHklF9zNK
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) April 7, 2021
इसके साथ ही डॉ हर्षवर्धन ने एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता तो जताई है साथ ही कहा है कि लोग कोविड-19 के लिए जैसा व्यवहार होना चाहिये उसका पालन नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर हंसी भी आती है और गुस्सा भी क्योंकि देश के प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री लाखों लोगों की रैलियां करते हैं। बंगाल में चुनाव में पूरी ताकत लगा देते हैं और इन रैलियों में cतो दूर की बात लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया था।
इतना ही नहीं डॉ हर्षवर्धन ने खुद ही अपने इस बयान के एक दिन पहले पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया था। इस ट्वीट में पीएम मोदी की एक रैली की तस्वीर लगाई गई है जिसमें भारी भीड़ दिखाई दे रही है। इस पर कांग्रेस की नेता राधिका खेड़ा ने भी तंज कसा है और कहा है कि गजब! एक स्वास्थ्य मंत्री ऐसे भी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एक तरफ शादी विवाह में आने वाले 100 से 200 लोगों की भीड़ की वजह से कोरोना फैलने की वजह बता रहे हैं और दूसरी ओर पीएम मोदी की रैलियों की भीड़ दिखाकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर की पीएम मोदी की एक रैली में उमड़ी भारी भीड़ की तस्वीर को ट्वीटर पर साझा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सभा की भीड़ के उत्साह को बता रहे थे।
अब ये स्वास्थ्य मंत्री ही देश को ऐसे मिले हैं जो एक दिन पर एक बात और दूसरे दिन पर दूसरी बात करते हैं, तो कोरोना वायरस का फैलना तो लाज्मी है। दरअसल इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि सिर्फ यही है कि ये ब्लेम करने के लिए किसी ना किसी को बलि का बकरा बना लेते हैं और कोई नहीं होता है तो नेहरू जिंदाबाद तो है ही।