TaazaTadka

सूजी के स्पंजी अप्पे बनाने की Homemade आसान विधि | South Indian Food

अप्पे साउथ इंडिया की बहुत ही मशहूर डिश है, वैसे तो अप्पे चावल और दाल के खमीर उठे हुए मिश्रण से भी बनाया जाता है, पर यहाँ आज आपके लिए हम बनायेगे सूजी के अप्पे जो की बहोत ही हल्का हेल्दी और स्वादिस्ट नास्ता होता है सूजी के अप्पे बनाने में आसान और खाने में भी बहुत स्वादिस्ट होतें हैं .  घर में अचानक से मेहमान आ जाये तो हम सूजी के अप्पे छटपट  बनाकर खिला सकते हैं .बच्चो के टिफिन में भी सुबह हम छटपट सूजी के अप्पे बनाकर दे सकते हैं .  तो चलिए शुरू करें सूजी के अप्पे बनाना.   

  सामग्री

अप्पे बनाने कि विधि