TaazaTadka

होम मेड सॉफ्ट तवा नान झट पट बनाने की विधि

नमस्कार दोस्तों रेस्टोरेंट में आप सब तंदूरी नान बहुत पसंद आता होगा नान को अपने घर के रसोई में भी आसानी से बना सकतें  हैं.जब स्पेशल तवा नान हो तो दाल या सब्जी साथ खाने पर इनका स्वाद दोगुना हो जाता है. बाजार से मंगवाने पर नान ठंडे और कड़े हो जाते हैं, जिससे खाने में मजा नहीं आता. तो घर पर बनाना सीखें सॉफ्ट तवा नान झट पट. आइये जाने तवा नान बनाने की recipe

आवश्यक सामग्री

   बनाने की विधि