Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

Homemade Easy Recipe: गरम गरम मटर के छोले और पालक की पूरी

छोले और गरमा गरम पूरी का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है ठंडी के मौसम गरम गरम छोला , पूरी खाने का मज़ा ही अलग है . आज हम बनाएंगे मटर के छोले ( चाहे मटर हरे हो या सूखे ) और पालक की पूरी
Food Recipe Others Kshama Mishra 12 October 2019

छोले और गरमा गरम पूरी का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है ठंडी के मौसम गरम गरम छोला , पूरी खाने का मज़ा ही अलग है .  आज हम बनाएंगे मटर के छोले ( चाहे मटर हरे हो या सूखे )  और पालक की पूरी .  तो चलिए शुरू करते हैं छोले और पूरी बनाना  

मटर की छोले कि सामग्री

  •   आधा किलो मटर भिगोया हुआ
  •   आधा चम्मच बेकिंग  सोडा
  •   १ चमच बारीक़ कटी अदरक 
  •  १ चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  •   १ चम्मच गरम मसाला पाउडर
  •   १ चम्मच हल्दी पाउडर 
  •  १ बड़ा कटा प्याज 
  •  २ टमाटर बारीक़ कटा  
  • तड़के के लिए हींग  
  • ४ चमच सरसो का तेल
  •   एक चमच लाल मिर्च पाउडर  
  • २ बारीक़ कटी हरी मिर्च
  •   २ चम्मच बारीक़ कटा हरा धनिया
  •     नमक स्वादानुसार 
  • 2 तेज पत्ता 
  • एक  चम्मच खड़ा जीरा. 

छोला बनाने की विधि

  •  भिगोये हुए मटर को नमक हल्दी, बेकिंग सोडा  डालकर  कुकर में ५/६ सिटी आने तक उबले .
  • एक कड़ाई में तेल डाले.तेल गरम होने पर हींग  जीरा तेज पत्ता का तड़का दें.  
  • फिर प्याज अदरक डालकर भूरा होने तक भूनें   
  • अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूने .
  • फिर गरम मसला लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर डाले . 
  •  सभी मसलों को अच्छी तरह भूने जब तक मसाले तेल न छोड़ दें .  
  • अब उसमे उबला हुआ मटर और आवश्यकता  पानी पानी और नामक डालकर १० मिनट तक पकाएं.
  • आपके मटर के छोले तैयार हो गए .    

सामग्री पालक की पूरी  

  • पालक ४ गांठी
  •  गेंहू का आटा ५०० ग्राम 
  •  नमक  जीरा पाउडर  
  • हींग   
  • तेल तलाने  के लिए  

पालक की पूरी बनाने की विधि 

  •  पालक को धो कर काट कर मिक्सर में पीस ले.  
  • आटा में जीरा पाउडर नमक पीसा हुआ पालक एक चम्मच तेल डालकर गूथें .
  •  फॉर छोटी छोटी लोई बनाकर बेलन से पूरी बनाये 
  •  गैस पर कड़ाई रखकर तेल  गरम करे .  
  • तेल गरम होने पर पुरियों को तालें .  
  • छोले के साथ गरमा गरम परोसें .