TaazaTadka

सर्दियों के मौसम में सिंघाड़े के छिलके का स्वादिष्ट चटपटा अचार बनायें घर पर

जैसा कि हम लोग बहुत तरीके के आचार बनाना जानते हैं: आम ,नीबू , कटहल ,आमला वगैरा वगैर .  
चाहे मौसम गरमी का हो ,सर्दी या बरसात का हो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं . वैसे तो आचार आप लोग बहुत खाये होंगे लकिन सिंघाड़े के छिलके का अचार सायद ही खाया होगा। आम तौर पे लोग सिंघाड़े का ही आचार बनाते है और उसके छिलके को फेक देते है. अब आज से सिंघाड़े के छिलके को फेकने की जरुरत नई पड़ेगी क्युकी आज हम सिंघाड़े के छिलके का अचार घर पे आसानी से बनाना सीखेंगे .तो चलिए बनाते है स्वादिष्ट चटपटा सिंघाड़े के छिलके का अचार .

सामग्री 

 बनाने की विधि