Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ग्लिसरीन को किस किस तरह से अपने स्किन पे इस्तमाल कर सकते हैं।

Fashion Lifestyle Preeti Singh 8 September 2019

आजकल के समय में हर कोई चाहता है कि हमारा रंग गोरा हो इसलिए वह पार्लर में जाकर तरह तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं इन चीजों से आप अपने चेहरे को गोरा तो बना सकते हैं पर आने वाले समय में आप के चेहरे पर इसका बुरा असर दिखाई पड़ने लगेगा, जैसे कि आप कम उम्र में उम्रदराज दिखने लगेंगे, अब आप इन चीजों को छोड़िए क्योंकि इसमें काफी ज्यादा मात्रा में केमिकल पाए जाते हैं हम आपको बताते हैं कि हम घर पर ही एक ग्लिसरीन और गुलाब जल की मदद से चेहरे को कैसे गोरा करे।लोग अपनी त्वचा को सुंदर और दमकता हुआ बनाने के लिए ग्लिसरीन का अलग-अलग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ग्लिसरीन के साथ अगर गुलाब जल इन दोनों चीजों को एक साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फायदेमंद तत्व आपकी त्वचा को मुलायम और स्वस्थ बनाते हैं। आइए जानते हैं कि ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर इस्तेमाल करने से क्या फायदे मिलते हैं।

ग्लिसरीन और गुलाब जल को इस्तेमाल करने की विधि:

1.5 कप गुलाब जल को एक चौथाई कप ग्लिसरीन के साथ अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को एक साफ बोतल में भरकर रख लें और आवश्यकतानुसार इस्तेमाल करें।

1.त्वचा की  समस्या से निजात:

ग्लिसरीन और गुलाब जल आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करके रूखेपन से होने वाली जलन, खुजली और त्वचा के लाल हो जाने से बचाता है। गुलाब जल में मौजूद एंटीसेप्टिक और अस्ट्रिन्जेंट गुण मुंहासों और फुंसियों को दूर करके दोबारा आने से भी रोकते हैं।

2.मॉइश्चराइज:

ग्लिसरीन और गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करके रूखा होने से बचाता है। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करके मुलायम और स्वस्थ बनाता है और ग्लिसरीन त्वचा के हाइड्रेशन और नमी को बरकरार रखता है।

3.त्वचा को साफ करता है:

ग्लिसरीन और गुलाब जल आपके चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कणों के साथ चिपक जाते हैं और पानी के साथ धोने पर उन्हें भी निकालने में मदद करते हैं। जिससे रोमछिद्र खुल जाते हैं और त्वचा साफ हो जाती है।


4. बढ़ती उम्र के लक्षणों को मिटाना:

त्वचा के रूखा होने से उस पर झुर्रियां, झाइयां जैसे बढ़ती उम्र के लक्षण दिखने लग जाते हैं। लेकिन ग्लिसरीन और गुलाब जल आपकी त्वचा में नमी बनाए रखकर त्वचा को रूखा होने से बचाता है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करता है।


5. एक चमचम ग्लिसरीन,

एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच एलोवेरा जेल,
इन तीनों चीजो को अच्छी तरह मिक्स कर लेना है और अपने चेहरे पर लगाना है इसे 10 मिनट लगा कर छोड़ देना है और जब वो सूख जाए तो आपने अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लेना है। अगर आप ऐसा हफ्ते में दो बार करते हैं तो आपका चेहरा एकदम से गोरा और चमकदार दिखेगा।

Preeti Singh

Preeti Singh

Writer | Home Maker