Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

लॉक डाउन में एचआर ने पूरे घर में बनाई रंगोली, कहा- चल रहा है वोक फ्रॉम होम

सभी कंपनियों का काम घर से जारी है. मतलब वर्क फ्रॉम होम जारी है.ऐसे में एक कंपनी की एचआर ने पूरे घर में रंगोली बना दी.पूछने पर कहा कि यही तो मेरा काम है.
Troll Ambresh Dwivedi 4 April 2020

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉक डाउन जारी है. और सभी कंपनियों का काम घर से जारी है. मतलब वर्क फ्रॉम होम जारी है. ऐसे में सभी घर में बैठकर काम कर रहे हैं. ऐसे में एक कंपनी की एचआर ने पूरे घर में रंगोली बना दी. पूछने पर कहा कि यही तो मेरा काम है.

घर में कैंटीन नहीं होने पर दुःख– एक एचआर से बात करने पर उन्होंने अपना दुःख जाहिर किया. उनका कहना था की समझ नहीं आता ये लॉक डाउन कब खत्म होगा. दफ्तर में रहते थे तो दिन में तीन घंटे कैंटीन में बैठ लेते थे और टाइमपास हो जाता था लेकिन घर में तो कैंटीन भी नहीं है. ऐसे में कहाँ जाऊं. मोदी जी कम से कम कैंटीन तक जाने की इजाजत तो दे हीं.

मोदी जी से रखी मांग– आपको बता दें कि कई सारे एचआर मिलकर मोदी जी से एक मांग रख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि दिया जलाने के बाद अब रंगोली बनाने के लिए भी कहा जाए. हम लोग घर में पूरी ईमानदारी से काम करना चाहते हैं. थाली बजाने के बाद दिया और अब अगर रंगोली का काम मिल जाता है तो हम समझेंगे की हमारा वर्क फ्रॉम होम सफल हुआ है. ऐसा कहकर एक एचआर हल्का सा भावुक होता दिखाई दिया. उन सब ने अपना मनाग पत्र पीम मोदी को सौंपा है.

लगे हाथ मना लिया जाए कोई त्यौहार- सभी एचआर मिलकर प्रधानमंत्री कार्यालय में एक और सुझाव भेजने का विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हम सोच रहे हैं की ऐसे में कोई त्यौहार मना लिया जाए. इस दौरान हालाँकि हमारा वर्क फ्रॉम होम का लोड बढ़ जाएगा लेकिन इसी बहाने काम भी कर ल्या जाएगा.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.