UPSC-IAS-PCS Interview में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके बारे में कैंडिडेट (candidate)के लिए इसके जवाब का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालाँकि कई बार ये प्रश्न सिर्फ इस बात की परीक्षा लेते हैं कि किसी सिचुएशन में कैंडिडेट कैसे रिएक्ट करता है। क्योंकि UPSC-IAS-PCS Interview में ऐसे कई अजीबो-गरीब सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब केंडिडेट नहीं दे पता है। लिकेन आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवाल बताएँगे जिसकी कैंडिडेट को आशा भी नहीं होगी की ऐसे भी सवाल आ सकते है।
1 प्रश्न- ऐसी कोनसी सोने की चीज है जो सुनार के पास नहीं होती ?
उत्तर – चारपाई जोकि सोने के लिए होती है पर सुनार के पास नहीं होती।
2 प्रश्न – ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है सो जाने पर गिर जाती है।
उत्तर – पलकें
3 प्रश्न – एक वयक्ति को मौत की सजा सुनाई गई और उसे तीन कमरे दिखाए गए। जबकि पहले कमरे में आग थी, दूसरे में कुछ हत्यारे थे और तीसरे कमरे में तीन शेर थे जो की तीन साल के भूखे थे। तो वह व्यक्ति कौन से कमरे में जाएगा?
उत्तर – वो व्यक्ति शेरो वाले कमरे में जायेगा क्यूंकि जो शेर 3 साल से भूखे होंगे वो जिन्दा ही नहीं रह पाएंगे।
4 प्रश्न – ऐसे कोनसे प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
उत्तर – छिपकली, ऑक्टोपस
5 प्रश्न – ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है लेकिन पहुंचता कभी नहीं ?
उत्तर – आनेवाला कल
6 प्रश्न – प्लास्टिक को सड़ने में कितना वक्त लगता है ?
उत्तर – 450 वर्ष
7 प्रश्न – ऐसा कोनसा जिव है जिसके पास 3 दिल है ?
उत्तर – ऑक्टोपस
8 प्रश्न – दुनिया का ऐसा कोनसा देश है जहाँ च्विंगम खाना या बेचना गैरकानूनी है ?
उत्तर – सिंगापुर
9 प्रश्न – ऐसा कोनसा जिव है जो अपने मुँह से उत्सर्जन करता है ?
उत्तर – झींगा मछली
10 प्रश्न – केवल 2 का इस्तेमाल करके 22 किस तरह लिख सकते है ?
उत्तर – 22 + 2 /2
11 प्रश्न – ऐसा क्या है जिसे हम देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते ?
उत्तर – सपना
12 प्रश्न – भारत के कौनसे समाचार-पत्र को यूनेस्को किंग सेंजोंग पुरष्कार -2009 प्राप्त हुआ है ?
उत्तर – खबर लहरिया समाचार-पत्र को।
13 प्रश्न – मनुष्य के आलावा ऐसा कौन है जो अपने भाई बहन का ख्याल रखता है ?
उत्तर – पेड़-पौधे
14 प्रश्न – 1 व्यक्ति है, 2 कंपनी है और 3 लोगो की भीड़ है तो 4 और 5 क्या होंगे ?
उत्तर – 4 और 5 हमेशा 9 होते है।
15 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर – कसम
16 प्रश्न – Fighting Fire by Fire का मतलब क्या है ?
उत्तर – इसका उत्तर है फारेस्ट फायर इसका मतलब है जब जंगल में लगी आग को रोकने के लिए जंगल के किसी एक हिस्से को जलाया जाता है।
17 प्रश्न – ऐसा कोनसा ग्रह है जो पृथ्वी की विपरीत दिशा में घूमता है ?
उत्तर – शुक्र
18 प्रश्न – हवा की आवाज कब सुनाई देती है ?
उत्तर – जब एक वस्तु दूसरी वस्तु के विपरीत चलेगी तब हमे हवा की आवाज सुनाई देगी।
19 प्रश्न- एक जज का बेटा वकील है और उस वकील का पिता पुलिस है तो फिर जज वकील का कौन है?
उत्तर – जज वकील की माँ है।
20 प्रश्न – हमारे शरीर का कौनसा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है ?
उत्तर – शरीर के जिस हिस्से में खून ज्यादा तेजी से दौड़ता है वो हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होगा।