Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

पहलवान बबीता फोगाट चुनाव हार गई तो क्या अब ट्विटर के जरिये फिर मैदान में है!

पहलवान बबीता फोगाट को चर्चा में आने के लिए तब्लीगी जमात बेहतरीन टॉपिक लगा और उनके दो-तीन ट्वीट में ही समर्थकों और विरोधियों की लंबी फौज आपस में भिड़ गई।
Logic Taranjeet 20 April 2020
पहलवान बबीता फोगाट चुनाव हार गई तो क्या अब ट्विटर के जरिये फिर मैदान में है!

कई दिनों से पहलवान बबीता फोगाट सोशल मीडिया पर छाई हुई है, पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरीकों से वो ट्रेंड कर रही है। हों भी क्यों ना, तब्लीगी जमात जैसे हॉट टॉपिक पर जो उन्होंने कमेंट किया है। देश भर के कोरोना पॉजिटिव लोगों में तब्लीगी जमात की लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी है। लिहाजा तब्लीगी जमात को लेकर कहा जाने लगा कि भारत में कोरोना के मामले बढ़ाने में तब्लीगी जमात की बड़ी भूमिका है। फिर क्या था, कुश्ती से राजनीति में आयीं बबीता फोगाट ने मुद्दा लपक लिया। बबीता फोगाट को चर्चा में आने के लिए तब्लीगी जमात बेहतरीन टॉपिक लगा और उनके दो-तीन ट्वीट में ही समर्थकों और विरोधियों की लंबी फौज आपस में भिड़ गई। लेकिन बबीता फोगाट भी कम नहीं थी उन्होंने राहुल गांधी, जायरा वसीम को अपने ट्वीट में शामिल कर इस आग में घी डाल दिया।

साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में दादरी सीट से पहलवान बबीता फोगाट भाजपा की टिकट पर हार गई थी। लेकिन अब उन्होंने अपनी हार को रीडीम कर लिया है। राजनीति में पहला अनुभव बहुत बुरा रहा। मैदान कोई भी हो, कोई भी पहलवान कहीं चित्त नहीं होना चाहता, पहलवान के लिए हार तो हार ही होती है। नए दांव से बबीता फोगाट के दादरी का दर्द कुछ कम जरूर होना चाहिए।

तब्लीगी जमात पर टिप्पणी

भले ही बबीता फोगाट चुनाव में हार गई हो, लेकिन नए अखाड़े में वक्त की नजाकत को समझते हुए उन्होंने नया दांव खेला तब्लीगी जमात पर। और लग रहा है कि हिट भी हो गया है। बबीता फोगाट के एक ही ट्वीट का ऐसा असर हुआ कि एक साथ दो ट्रेंड चलने लगे – #SuspendBabitaPhogat और ISupportBabitaPhogat वहीं एक और ट्वीट में बबीता फोगाट ने तब्लीगी जमात के मौलाना साद को भी टारगेट किया। मौलाना साद के बारे में अपडेट है कि वो अपना ठिकाना बदल चुके हैं। मौलाना साद का कहना था कि वो खुद को सेल्फ-क्वारंटीन में रखे हुए हैं। हालांकि, उनके बेटे का बयान आया है कि मौलाना साद को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है।

Read More :-राहुल गांधी का बयान एक बार फिर भाजपा के लिए मददगार साबित हो गया

बबीता फोगाट के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक्टर स्वरा भास्कर ने लिखा कि जरा आंकड़ों पर भी गौर किया करें और अपने ट्वीट के अंत में स्वरा भास्कर ने तंज भरे टोन में लिखा कि बाकी आपके फैन तो हम हैं ही। बबीता फोगाट ने स्वरा की बातों पर टिप्पणी के साथ रीट्वीट किया और टाइमलाइन पर पिन कर दिया। बबीता फोगाट और कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ औरंगाबाद के सिटी चौक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। रंगोली के अकाउंट को तो ट्विटर ने सस्पेंड भी कर दिया है और अब लोग बबीता फोगाट के खिलाफ भी वही एक्शन की मांग कर रहे हैं। हालांकि, बबीता फोगाट ने ट्रोल को जवाब देने के लिए एक वीडियो मैसेज तैयार किया और उसमें बॉलीवुड छोड़ चुकीं दंगल गर्ल जायरा वसीम का नाम भी जोड़ दिया। ये नुस्खा भी कामयाब रहा।

जायरा वसीम जैसी नहीं

जब तब्लीगी जमात को लेकर पहलवान बबीता फोगाट के ट्वीट पर बवाल शुरू हुआ तो भाजपा नेता ने एक वीडियो मैसेज तैयार किया और बोला कि वो धमकियों से डरने वाली नहीं हैं, मैं जायरा वसीम नहीं हूं। वीडियो के साथ बबीता फोगाट ने एक मैसेज भी लिखा कि अगर आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो ये बात उन तक जरूर पहुंचा दीजिये और बोलिए कान खोल कर सुन लें। कश्मीरी मूल की जायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता की बहन गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया था। जायरा ने कुछ फिल्में और की, लेकिन फिर एक्टिंग छोड़ दी।

Read More :-2020 में भाजपा से मुकाबला करना है तो कांग्रेस को 5 बातों पर करना होगा अमल

राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस पर टिप्पणी

सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रफ्तार भरती बबीता फोगाट ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद बबीता फोगाट ने ट्विटर पर लिखा कि आज राहुल गांधी जी ने क्या बोला किसी को कुछ समझ आया? टिप्पणी क्योंकि राहुल गांधी पर थी, किसी न किसी को तो मुकाबले में खड़ा होना ही था। जाहिर है कि कोई करीबी भी पहले आगे आएगा। राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस विधायक ललित नागर ने मोर्चा संभाला और बबीता को समझाने की कोशिश की कि वो राजनीति के खेल में न उलझें क्योंकि ये उनके समझ के बाहर की चीज है।

लाइमलाइट में लाने का असरदार रास्ता

अगर पहलवान बबीता फोगाट ने तब्लीगी जमात पर टिप्पणी नहीं की होती, या अगर टिप्पणी करके छोड़ दी होती और मुद्दे को आगे बढ़ाने की कोशिश न की होतीं तो क्या लगातार इतनी देर तक चर्चा में रहतीं? बेशक बबीता फोगाट ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन जिस तरह तब्लीगी पर टिप्पणी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, वैसा तो ऐसे ही नहीं होता है। वैसे तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील भी की थी कि वो ऐसी बयानबाजी न करें जिससे गलत मैसेज जाए। यानी कि विरोधियों को मुद्दा बनाने का मौका मिले। कहने को तो अमित शाह ने भी एक टीवी इंटरव्यू में माना था कि दिल्ली में शाहीन बाग को लेकर उनकी टिप्पणी को विपक्ष ने मुद्दा बना दिया और कुछ नेताओं के बयानों से भाजपा को नुकसान भी हुआ। बावजूद इन सब के बबीता फोगाट की ट्विटरबाजी काफी हद तक वैसी ही लगती है जैसी बयानबाजी दिल्ली विधानसभा चुनावों के वक्त अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा कर रहे थे।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.