हम सभी इस बुज़ुर्ग योद्धा के बारे में जानने से पहले उनका नाम जानना पसंद करेंगे तो हम आप सभी को सबसे पहले उनका नाम बताते हैं उनका नाम था रिचर्ड ओवरटन।
द्वितीय विश्वयुद्ध के सबसे बुजुर्ग योद्धा और देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति,रिचर्ड ओवरटन अमेरिका के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे जिनकी उम्र112 साल थी।
रिचर्ड ओवरटन का शौक हम लोगो को हैरान और परेशान कर देगा क्युकी कॉफी में व्हिस्की मिलाकर पीने का शौक इनको बेहद प्रिय था ।
ओवरटन जब 107 साल के थे तब उन्होंने कहा था,मैं अपनी कॉफी में व्हिस्की पीता था. कभी-कभी मैं इसे मिलाए बगैर भी पीता था।
ओवरटन लंबे समय तक ऑस्टिन, टेक्सास में रहे. वह रिचर्ड ओवरटन एवेन्यू स्ट्रीट में रहते थे. इस सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया था।
रिचर्ड ओवरटन स्वेच्छा से सेना में 1942 में शामिल हुए थे और उन्होंने 188वें एविएशन इंजीनियर बटालियन में सेवाएं दीं यह पूरी तरह से अश्वेत इकाई थी, जो प्रशांत के विभिन्न द्वीपों में सेवाएं देती है।
शर्ली ओवरटन उनके परिवार की सदस्य हैं और उन्होंने कहा कि रिचर्ड ओवरटन को निमोनिया होने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन हो गया , उनका निधन 27 दिसंबर गुरूवार को हुआ।
2013 में उन्होंने कहा था कि वे अपनी दीर्घायु का श्रेय ईश्वर को देते हैं और उन्होंने कोई दवा नहीं ली और उसकी मर्जी से उन्होंने जीवन का आनंद लिया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि उनको युद्ध बारे में सोचना या बात करना बिल्कुल पसंद नहीं.उन्होंने बातचीत में कहा था कि वह सारा कुछ भूल चुके हैं।