हमारी संस्कृति में शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है। लेकिन शादी से जुड़ी रूढ़िवादी सोच भी हमारी संस्कृति का ही हिस्सा है। जो शायद आज के युवा को खटकटी है लेकिन कुछ कर नहीं पाते हैं। जैसे शादी के बाद लड़कियां ही अपना घर छोड़ कर क्यों आए? घर जमाई लड़कों को क्यों समाज में धब्बा माना जाता है। या फिर लड़की से ही क्यों हमेशा उम्मीद की जाती है कि वो ससुराल के सारे काम करे? इतना ही नहीं पति को परमेश्वर मानना भी पत्नी का ही फर्ज होता है। आपने अपनी जिंदगी में सैंकड़ों बार देखा होगा कि एक पत्नी ने अपने पति के पैर छूए है, क्योंकि पति तो परमेश्वर होता है। लेकिन पत्नियों को भी घर की लक्ष्मी कहा जाता है। तो क्या कभी पति अपनी पत्नी के पैर छूते हैं? नहीं और इसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं।
दरअसल पैर छूने से किसी को इज्जत देना ही गलत है। सिर्फ पैर छू लेने भर से कोई किसी का आदर-सम्मान नहीं करता है, क्योंकि सम्मान दिल से होता है। लोग बड़ों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेते हैं। ये हमारी संस्कृित है हालांकि पत्नी या पति का सम्मान करने के लिए उसके पैर पड़ना जरूरी नहीं हैं। लेकिन एक पति ने इन सब चीजों से आगे बढ़कर एक ऐसा काम कर दिया है जो शायद रूढ़िवादियों को हजम नही होगा। दरअसल इंटरनेट पर एक कमाल की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में शादी के बाद पत्नी अपने पति के पैर छू रही है। जो कि आम बात है लेकिन इसके बाद पति भी अपनी पत्नी के पैर छू कर आशीर्वाद लेता है। हालांकि पत्नी कुछ सेकेंड में ही उछलकर पीछे हट जाती है। शायद उसे भी पता है कि ऐसा करना खराब हो सकता है। भला एक पति कैसे अपनी पत्नी के पैर छू सकता है? वो तो पुरुष है, जिसका ओहदा पत्नी से काफी उपर माना गया है। पति तो परमेश्वर होते हैं और परमेश्वर की जगह चरणों में कैसे हो सकती है?
पत्नी तो परमेश्वर की दासी है तो अगर वो पैर छूती है तो इसे तो उसका फर्ज माना जाता है और इसमें कोई नई बात तो है नहीं, क्योंकि हमारे यहां तो यही रिवाज भी है। अब भला रिवाज को कौन बदलने की हिम्मत करे? पत्नी है तो पैर छूना ही पड़ेगा वरना लोग उसे असंस्कारी बता देंगे। सिर्फ उसे ही नहीं उसकी मां, उसके घर वाले और यहां तक की उसकी परवरिश पर भी सवाल खड़े हो जाने में मिनट भर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मायके वालों ने कुछ सिखाकर भेजा ही नहीं है। मुंह दिखाई में जितने लोग आएं सबको झुककर प्रणाम करना होता है।
फर्ज तो सारा का सारा घर की बहू के सिर पर ही होता है, क्योंकि बेटा तो अपना है ना। वैसे भी हम कैसी बातें कर रहे हैं? जो मां अपनी आंखों के सामने बेटे को अपनी बहू का घर के कामों में हाथ बंटाना बर्दाश्त नहीं कर सकती वो ये कैसे झेल पाएगी कि उसका लाडला बेटा अपनी पत्नी के पैर छूए। जो पति ये बर्दाश्त नहीं कर सकते कि उनके जूतों के उपर गलती से भी पत्नी अपनी सैंडल रख दे, वो उसके पैर कैसे छू सकते हैं?
View this post on Instagram
ऐसे में इस Viral Video में दिख रहे दूल्हे ने अपनी पत्नी के पैर छूकर समाज को ये संदेश साफ दे दिया है कि पत्नी का सम्मान किया जाना चाहिए। अपनी दुल्हन के पैर छूकर इस लड़के ने बता दिया कि अगर पत्नी पैर छू सकती है तो एक पति क्यों नहीं, आखिर ये रिश्ता बराबरी का है ना, मैं उसका भगवान नहीं हूं वो कोई मेरी दासी नहीं है, हम दोनों तो बस जीवनसाथी हैं जो जिंदगी को मिलकर जीएंगे। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लव मैरिज लिखा गया है। मुझे लगता है कि शादी लव हो या अरेंज, रिश्ते में सम्मान होना चाहिए। लोगों ने इस दूल्हे की जमकर तारीफ की है, इससे समझ में आता है कि एक सकारात्म पहल समाज की सोच बदल सकती है।