Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

जम्मू में पत्थरबाज को नहीं मिलेगा सरकारी नौकरी और पासपोर्ट का वैरिफिकेशन

सुरक्षा मंजूरी रिपोर्ट को तैयार करते समय ये ध्यान में रखा जायेगा कि वो व्यक्ति किसी भी तरह से पत्थरबाज के साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा न करे।
Information Komal Yadav 1 August 2021
जम्मू में पत्थरबाज को नहीं मिलेगा सरकारी नौकरी और पासपोर्ट का वैरिफिकेशन

जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी (Stone pelting in Jammu and Kashmir) अब तो जैसी बीती बात चुकी है, लेकिन अभी भी वहां पर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, ऐसे हरकतों पर अब रोक लगाने की तैयारी कर ली गई है, कुछ मीडिया रिपोर्टों (Media reports) के मुताबिक बताया जा रहा है इसी हरकतों पर लगाम कसा जा रहा है जोकी देश की सुरक्षा में अड़चने पैदा करते हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि पत्थरबाजी में शामिल सभी लोगों को कानून व्यवस्था भंग (law and order breach) करने वाले मने जायेंगे और उन लोगो को अब सरकारी नौकरी मिलने में दिक्कतें सामने आएँगी। साथ ही ऐसे लोगों के पासपोर्ट के वैरिफिकेशन में भी दिक्कत आएगी। हालाँकि मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के CID wing ने अपने पुरे स्टाफ को ये निर्देश दिया है कि वो लोग ऐसी हरकतों को सुरक्षा की मंजूरी न दें, सभी अधिकारियों और कर्मियों को इस बारे में लिखित आदेश जारी किया गया है।

कहा जा रहा है कि ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाने के लिए सभी डिजिटल प्रूफ और पुलिस रिकॉर्ड को देखा जायेगा। आदेश के मुताबिक पासपोर्ट सेवा और सरकारी सेवा से जुड़े किसी काम में जब किसी व्यक्ति की जांच करते हुए उसकी सुरक्षा मंजूरी की रिपोर्ट को तैयार करते समय ये खासकर ध्यान में रखा जायेगा कि वो व्यक्ति किसी भी तरह से पत्थरबाजी के साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने में शामिल ना रहा हो।

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student