TaazaTadka

पुण्यतिथि विशेष: क्या आप जानते हैं, कश्मीर में धारा 370 लगाने को लेकर नेहरु व पटेल भिड़ गए थे

कश्मीर और धारा 370 की बात को लेकर भाजपा और संघ विचारधारा के समर्थक देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु और कांग्रेस को अक्सर कोसते नजर आते हैं. वही नहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता भी अक्सर इस मुद्दे को लेकर आजादी के सात दशक बाद भी कांग्रेस और गांधी नेहरु परिवार की आलोचना करते हैं लेकिन इतिहास का सच कुछ और ही बताता है. पंडित नेहरु कश्मीर में धारा 370 लागू करने के जहां प्रबल विरोधी थें तो उन्हीं के सहयोगी और केंद्रीय गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल हर कीमत पर धारा 370 के पक्ष में थें. इसे लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुए.

आइए, उन तथ्यों पर गौर पर करते हैं, जो इस बात को प्रमाणित करते हैं कि भारत के संविधान में धारा 370 जोड़ने का काम सरदार पटेल ने किया, न कि पंडित नेहरु ने.

जम्मू कश्मीर और धारा 370 की बात करते करते हम इतने ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं कि तथ्यों की बात करने की बजाय सीधे पंडित नेहरु को कोसना शुरु कर देते हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सरदार पटेल से बड़े देशभक्त और राष्ट्रवादी हम नहीं हो सकते, ऐसे में व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से ज्ञान प्राप्त करने की बजाय हमें इतिहास का अध्ययन करना चाहिए.