TaazaTadka

जीडीपी माइनस और लोग भूखे तो क्या? गरीब 8400 करोड़ का विमान भी ना खरीदे

हमारे पीएम सही कहते हैं कि एक गरीब आदमी की ख़ुशी इनसे देखी नहीं जाती. मतलब जब देखो कोसते रहते हैं. अब लोग कह रहे हैं कि देश में लगातार जनता मर रही है, कोरोना अपने पैर फैला रहा है, बेरोजगारी चरम पर, जीडीपी माइनस में तब भी पीएम ने अपने लिए 8400 करोड़ का विमान खरीद लिया. यार एक गरीब आदमी झोला उठाकर इतने महंगे वाले प्लेन में बैठकर कहीं जाना चाहता है तो तुम लोगों से गरीब आदमी की ख़ुशी बर्दाश्त नहीं होती है. वाह रे देशद्रोहियों.

क्यों खरीदा है विमान

यार इस मुश्किल वक्त में आदमी ने इतना महंगा विमान क्यों खरीदा है इसके पीछे का लॉजिक आपको समझना पड़ेगा. कहते हैं कि आदमी का स्टैण्डर्ड जितना हाई होता है वो उतना ही बड़ा सोचता है. अब आदमी जितने महंगे विमान में बैठेगा उसका दिमाग उतना ही अधिक चलेगा. विमान में कई सारी सुविधाएँ हैं जैसे बेडरूम, मीटिंग रूम आदि-आदि. अब इन सबका इस्तेमाल करते हुए मोदी जी देश के बारे में सोचेंगे.

हाँ वो अलग बात है की ये काम वो अपने बंगले में बैठकर भी कर सकते थे लेकिन शौक भी तो कोई चीज है. अब खुद सोचो जो आदमी दिन में चार बार कपडे बदले, महंगे वाले कमरे से फोटो खिंचवाए, पंद्रह लाख का सूट पहने वो शख्स अगर पुराने हवाई जहाज में चलेगा तो सही रहेगा क्या. उसका स्टैण्डर्ड मैच नहीं करेगा और सबसे बड़ी बात कि एक गरीब फ़कीर ने झोला उठाकर जाने के लिए करोडो रुपये खर्च कर ही दिए तो इसमें आपको इतनी मिर्ची क्यों लग रही है भाई.   

नए विमान में बैठकर होंगे ये कमाल

पीएम मोदी ने अपने पिछले विमान में बैठकर यात्राएं करते हुए कई सारे फैसले लिए. जैसे सरकारी कंपनियों को बेचना, रेलवे का निजीकरण, आरटीआई खत्म करना, ऐयरपोर्ट बेचना और हाँ पीएम केयर फंड बनाने का निर्मय भी पीछले विमान में बैठे-बैठे बनाया गया था. अब इस नए वाले विमान में बैठकर ये निर्णय लिया जाएगा कि आखिर कैसे किसानो की जमीने उद्योगपतियों के हांथों में दी जाए, बाकी बची कम्पनियाँ कैसी बेचीं जाएँ, राजस्थान में सरकार कैसे गिराई जाए.

अब जो आदमी विमान में बैठकर इतना कुछ सोचता है वो थोड़ा सा महंगा वाला विमान डिजर्व तो करता ही है यार. अब कोई इतनी अधिक मेहनत करके देश की जीडीपी को माइनस में लेकर गया है तो उसे थोडा सा आराम करने का हक़ तो है ही.

हवाई चप्पल वालों की तरफ से गिफ्ट

 पीएम साहब लोगों की आलोचना से अपना मन छोटा मत कीजिए. ये विमान हम हवाई चप्पल में चलने वालों ने आपको गिफ्ट दिया. इतना लिया देश का अब एक गिफ्ट और सही. आपने तो कहा था कि आप हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में चढ़ाएंगे लेकिन वो तो होने से रहा. आप अपने वादे से मुकर गए और हमें भूल गए लेकिन हम नही भूले. हमनें आपको नया विमान लाकर दिया है.  

चिल्लाने वाले देशद्रोही हैं

 मोदी जी आप चिंता मत करिए ये सब देशद्रोही हैं जो नहीं चाहते की हमारा पीएम शान से रहे. ये सब पाकिस्तान के एजेंट हैं और हमेशा देश के गरीबों के बारे में सोचते हैं. इन्हें लगता है कि गरीबी हटा देनी चाहिए लेकिन कभी ये नहीं सोचते हैं कि आखिर चौबीस घंटे काम करने वाले पीएम ने विमान खरीद ही लिया तो क्या हो गया. वो अलग बात है की इतने पैसे से लाखों गरीबों का भला हो जाता लेकिन छोडिये इन गद्दारों की चिंता. आप तो झोला उठाइये और चलते बनिए मोदी जी.