TaazaTadka

JP Protest से भी न डरने वाली इंदिरा गाँधी क्यों डर गई आंधी फिल्म से और किया बैन?

Emergency के दौरान 1975 में एक फिल्म बनी थी आंधी। इंदिरा गाँधी उस फिल्म से इतना डर गए थे कि ये फिल्म भी इन लोगों का जीना मुश्किल कर देगी। इसलिए इंदिरा ने इस फिल्म पर बैन लगवा दिया। हालाँकि इस फिल्म को रिजीज करने के वक्त इसे बैन नहीं किया गया था। ये फिल्म काफी लोग देख चुके थे। और उसके बाद इसे बैन करवाने का निर्णय लिया गया।

8 अप्रैल 1974 को JP Protest

8 अप्रैल 1974 को जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा गाँधी के विरोध के लिए जुलूस निकाला, जिसमें सत्ता के खिलाफ भड़की जनता ने भी हिस्सा लिया। इसमें हजारों ही नहीं लाखों लोगों ने भाग लिया और खुद JP नारायण ने इसकी अगुवाई की थी। JP Protest से इंदिरा गांधी के नीचे से सत्ता की जमीन धीरे-धीरे खिसकने लगी और बाद में इंदिरा गांधी को विरोध का इतना ज्यादा सामना करना पड़ा कि उनके हाथ में सत्ता ज्यादा टाइम तक नहीं बचती। JP नारायण ने आजादी के बाद ही नहीं, गांधी के साथ भारत छोड़ो जैसे आंदोलनों को सफल बनाया था।

वाच द रियल लाइफ ऑफ योर प्राइम मिनिस्टर

फेमस डायरेक्टर और म्यूजिशियन गुलजार की सुपरहिट फिल्म ‘आंधी’ सन 1975 में रिलीज होने वाली थी। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी जो हमारी Former Prime Minister इंदिरा गांधी के जीवन पर बानी थी। आपातकाल के उस दौर में, रिलीज होने से पहले हर जगह पोस्टरों पर इस फिल्म के ही चर्चे थे। हर पोस्टरों पर लिखा होता था ‘“वाच द रियल लाइफ ऑफ योर प्राइम मिनिस्टर’”।

Read more : कंगना रनौत को कांग्रेस को गाली भी देनी है और इंदिरा गांधी भी बनना है

फिल्म आंधी पर क्यों लगा बेन

फिल्म पर बैन उसके रिलीज होने के वक्त नहीं बल्कि आंधी के रिलीज होने के 20 हफ्तों के बाद लगी थी तब तक ये फिल्म बड़े पर्दे पर देश भर में चलती रही थी। इस फिल्म के चलने की वजह इसकी कंट्रोवर्सी ही थी। लेकिन 20 के हफ्ते बाद इस फिल्म पर बैन लगाया गया। इसको बैन करने का मुख्य कारण था Gujarat Assembly Election

उस वक्त के इस फिल्म का जमकर इस्तेमाल किया गया। चुनाव में विपक्षी दाल ने फिल्म की कुछ ऐसे क्लिप निकले जिनमें सुचित्रा सिगरेट और शराब पी रही थीं। उन सीन्स को इस तरह से दिखाया गया जैसे ये सब इंदिरा गाँधी खुद ही कर रही हों। हालाँकि इस चुनाव के बाद इमरजेंसी भी लग चुकी थी। ऐसे में इंदिरा इस फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती रही थी। तो इसलिए इस फिल्म पर बैन लगाया गया।

इंदिरा गांधी की कहानी

1977 में जब इंदिरा गांधी की हार हुई थी तब जनता पार्टी की सरकार ने इस फिल्म को रिलीज की अनुमति दी थी। साथ ही इसे National Television पर दिखाने की बात कही थी। हालाँकि इस फिल्म ने अपने नाम की तरह ही आंधी मचाई लेकिन रिलीज़ के वक्त नहीं, इमरजेंसी के वक्त। जब फैलने लगी कि फिल्म इंदिरा गांधी की कहानी है,बस फिर क्या था। Congress Government ने फिल्म को बंद करने की काफी कोशिशें की।