Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

विवादों के हीरो कमाल रशीद खान के बारे में ये बातें जान के हो जाएंगे हैरान

Entertainment Preeti Singh 31 January 2019
kamal-rashid-khan-controversy-king-krk-unknown-facts

कमाल रशीद खान,केआरके के नाम से भी काफी मशहूर हैं, केआरके भारतीय कॉमेडियन,अभिनेता निर्माता हैं। कमाल रशीद खान का जन्म 1 जनवरी 1975 को उत्तरप्रदेश के देवबंद में हुआ था।

खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता-निर्माता फिल्म देशद्रोही से की थी। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह विफल साबित हुई थी। उसके बाद वह मोहित सूरी निर्देशित फिल्म एक विलेन में नजर आये। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी। साथ ही यह साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आये थे। केआरके के नाम से मशहूर कमाल आर खान की एक बार फिर सुर्खियों में वापसी हुई है, केआरके को विवाद पसंद है और इस वजह से वो खबरों में बने रहते हैं ।

बिग बॉस के घर में चीजों को इधर उधर फेंकना हो या सेलेब्रिटीज को गालियां देना| एक दिन वह समाजवादी पार्टी का मुंबई से उम्मीदवार होते है और अगले दिन पार्टी सड़े आलू की तरह उन्हें निकाल फेंकती है।

इस खान के कमाल से पर्दा उठाते हैं केआरके के बारे 10 ऐसी बातें जिन्हें जानकर शायद आप हैरान हो सकते हैं ।

1. केआरके का असली नाम राशिद खान है. उसने अपने नाम के आगे कमाल बाद में जोड़ा।

2. केआरके ने हीरो बनने के लिए घर छोड़ दिया था. 2005 में आई सितम से उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू किया,इसके बाद उन्होंने कम बजट की कई सारी भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

3. केआरके ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान को प्रपोज किया था और अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए ट्विटर को चुना,इससे पहले केआरके फिल्म अभिनेत्री असिन को हर सुबह किस भेजने की वजह से चर्चा में थे।

4. केआरके ने ट्विटर पर लिखा, आधिकारिक तौर पर अब मैं अपनी गर्लफ्रेंड सबाह से अलग हो गया हूं, लेकिन मुझे टीवी एक्ट्रेस सारा खान से प्यार हो गया है।

5. टेली चक्कर के अनुसार, केआरके गंजे है, बिग बॉस 3 में हिस्सा लेने के दौरान रात में बैंडाना पहनते थे,खबरों के मुताबिक सोने के दौरान बैंडाना पहनकर वह अपने गंजे होने को छिपाते थे, कहा तो यह भी जाता है कि केआरके की यह चोरी पकड़ी गई थी जब बिग बॉस में एक सदस्य के हाथ उसका बिग लग गया था, जो उसकी अलमारी में पड़ा था| एक बार एक व्यक्ति ने बिना बिग के केआरके की तस्वीर उतार ली थी | इसके बाद गुस्से में आए केआरके ने मीडिया में तस्वीर को लीक होने से रोकने के लिए जान लगा दी।

6. केआरके का दावा है कि वह 20 हजार स्क्वॉयर फीट के घर में रहते है, उनका कहना है कि वह दूध हॉलैंड से मंगाते है, फ्रांस से पानी और चाय लंदन से मंगाते है,लेकिन उन सब बावजूद अब वह गारमेंट का बिजनेस करते है और खाड़ी देशों में मजदूर भेजते है।

7. कमाल की उम्र का पता लगा पाना संभव नहीं है, ना ही खुद केआरके इस बारे में आश्वस्त है, एक सर्वे में उन्होंने बताया था कि वह 39 साल के हैं, उनकी वेबसाइट पर 33 साल का जिक्र है, ज्यादातर खबरों में उन्हें 40 से 50 बरस का बताया जाता है, उनकी उम्र के बारे में आपका अंदाजा ज्यादा सटीक हो सकता है।

8. केआरके का दफ्तर वर्सोवा में है. उनके घर का सामने का हिस्सा शीशे का है, जिस पर बड़े आकार में आर (R) लिखा है, आर, केआरके का इनिशियल है जो रेड कलर में है और दोनों के ग्रे कलर में है।

Preeti Singh

Preeti Singh

Writer | Home Maker