आज पुरे देश में इनका डंका बज रहा है। कंगना रनौत अपने नए अंदाज से लोगो को उकसाने का काम कर रही है। आज कल कंगना ट्विटर पे छायी हुई है। कंगना किसी पे भी ट्रोल करती है। कंगना को केवल एक टॉपिक चाहिए बस, फिर तो कंगना जी उस टॉपिक को अपने तरीके से बताएंगी। हालाँकि कंगना बहुत ही अच्छी अदाकारा है । पर फ़िलहाल वो राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है। कंगना राजनीति में आना चाहती है या नहीं ये तो हमे नहीं पता पर इतना जरूर पता है, कंगना अगर राजनीति में आयी तो सरकार का रुख बदल देंगी। क्योंकि जिस तरह से वो सोशल मीडिया पे बाते कर रही है मानो जहर उगल रही हो। शायद कंगना अब बॉलीवुड को अलविदा कह कर सोशल मीडिया के लिए ट्रोल करने का काम शुरू कर रही है।
क्या कंगना की सर्तो पे नाचे गी सरकार
कंगना ने सरकार में आने के लिए ये शर्त राखी है। कंगना ने कहा कि यह एक अच्छा फील्ड है । लोग गलत कहते हैं कि यह फील्ड गलत है क्योकि इसे वो समझते नहीं है। मैं राजनीति में आउंगी तो अपने फैशन सेन्स के साथ ही आउंगी क्योकि मुझे राजनेताओ का फैशन सेन्स बिलकुल भी पसंद नहीं है | मैं आउंगी तो अपने तरीके से रहूंगी। कंगना को नेताओ के कपडे पसंद नहीं आते है। वे चाहती है की नेता उनकी पसंद के कपडे पहने।
कंगना रनौत पे फूटा सिंगर दिलजीत का कहर
कंगना की इस हरकत से न केवल बॉलीवुड बल्कि आम जनता भी बहुत परेशान है। कभी कंगना नेपोटिस्म के बारे में ट्रोल करती है तो कभी बॉलीवुड के खिलाफ बगावत करती है। कंगना ने सभी को अपना दुश्मन बना लिया है। वैसे हाल ही किस्सा है आप तो जानते ही होंगे की किसान आंदोलन जोरोशोरों से चल रहा है।
कई लोग, कई नेता, कई अभिनेता किसान आंदोलन में अपना सहकार दे रहे है। आज कल एक नया ट्रैंड आया है मार्किट में #Kangana/Diljit ट्रैंड। जी हाँ अभी कुछ दिनों से कंगना ने किसान आंदोलन में किशानो का साथ तो दे रही है पर कुछ अलग अंदाज में। दिलजीत दोसांझ और कंगना के बीच कुछ ही दिन पहले जबरदस्त ट्विटर वॉर दिखयी दिया है । कंगना और दिलजीत के बीच ये बहस किसान आंदोलन को लेकर हुई। दोनों के विचार अलग-अलग होने की वजह से दोनों के बिच लड़ाई शुरू हो गयी। कंगना ने दिलजीत को करन जोहर का पालतू बताया।
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
नेपोटिस्म के हत्थे चढ़े करन जोहर
न केवल दिलजीत बल्कि कई ऐसे बॉलीवुड सितारे है जिनसे कंगना की बहस आम-तौर पर होती रहे है। कंगना रनौत का तीखा अंदाज उनके लिए महंगा पड़ता है ये काफी तीखा और सटीक वार करती है। कंगना ये भूल जाती है की वो एक एक्ट्रेस है। आप जानते ही होंगे कंगना और करन के बिच का मामला कंगना का कहना है की करन जोहर नेपोटिस्म को सपोर्ट कर रहे है।
इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई,बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है,उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया,उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है,उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया,इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है। https://t.co/klkJlqcJ6C
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
वो अपनी फिल्मो में वो किसी एक्टर या प्रोडूसर के बेटे या बेटी को लीड रोल देते है और वो केवल उन्ही एक्टर या एक्ट्रेस को फिल्मे देते है जो नेपोटिस्म के चलते बॉलीवुड में आये है। हालाँकि करन इस बात को हरगिज़ नहीं मानते है। वो हमेशा कंगना को यही कहते है की कंगना को वापस बॉलीवुड में ही आना है। पर कंगना को इन बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता।
Read More: Bollywood Actresses हुई Oops Moment की शिकार
कंगना तापसी वॉर
कंगना ने तापसी को कहा की ” तापसी एक बी-ग्रेड एक्ट्रेस है ” हालाँकि आप सब जानते है की तापसी ने कई सारी हिट फिल्म्स दी है। पर कंगना को उनका काम नजर नहीं आया।
Kangana pridicted this in her interview, vultures will be out for her blood,needy, greedy, liberals with price tags on them and struggling B grade failed actors whose ambitions r beyond their worth n talent are all out attacking a single woman who raised her voice against Mafia..
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 20, 2020
वहीं, इससे पहले तापसी ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना एक ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, ‘मैंने सुना क्लास 12 और 10 के रिजल्ट के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है. हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यू डिसाइड होती थी ना?’
Maine suna class 12th n 10th ke result ke baad humaara result bhi aa gaya hai! Humaara grade system ab official hai ? Abhi tak toh number system pe value decide hoti thi na 🤔 #MaLifeMaRulesMaShitMaPot
— taapsee pannu (@taapsee) July 19, 2020
कंगना ने इसका उत्तर देते हुए कहा की क्या कभी तापसी ने सोलो हिट फिल्म दी है ? यहाँ कंगना ने तापसी को इस तरह के ट्वीट किये और उनसे बहस की।
मिक्का सिंह ने भी कंगना के खिलाफ दे दी नसीहत
वैसे देखा जाए तो ट्विटर पे कंगना के खिलाफ कई लोग बाते कर रहे है। कुछ बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस प्रोडूसर्स और भी कई लोग कंगना रनौत के खिलाफ ट्विटर पर कई ट्वीट करते है। हाल ही में मिक्का सिंह ने भी कंगना के खिलाफ ट्वीट करते हुए कहा की “मेरे मन में अपार श्रद्धा थी @KanganaTeam , मैंने भी समर्थन में ट्वीट किया जब उसका कार्यालय ध्वस्त कर दिया गया। मुझे अब लगता है कि मैं गलत था, कंगना एक महिला होने के नाते आपको बुढ़िया को कुछ सम्मान देना चाहिए। यदि आपके पास कोई एटिकेट्स है तो माफी मांगें। तुम्हे शर्म आनी चाहिए।
I used to have immense respect for @KanganaTeam, I even tweeted in support when her office was demolished. I now think I was wrong, Kangana being a woman you should show the old lady some respect. If you have any ettiquete then apologise. Shame on you.. pic.twitter.com/FqKzE4mLjp
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 3, 2020
कंगना रनौत को न केवल सेलेब्रिटीज़ लेकिन आम जनता भी ट्रोल करती है। कंगना को बुरा भला बोलती है। जाहिर सी बात है अगर कंगना की फैन फॉलोविंग है तो हेटर्स भी होंगे ही जो उनके बारे गलत बोलेंगे ही। लेकिन कंगना को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता वो अपना काम जारी रखेंगी।
Most students make ‘3D models’ in 12th science if they have biology as one of their subjects. I made a model of eye using plaster of paris. Now all I want is the confidence to question all existing research regarding the human eye because I made a 3D model. https://t.co/rpib1IyIVL
— Pratik Sinha (@free_thinker) August 22, 2020