TaazaTadka

ट्विटर की क्वीन कंगना रनौत अब जहर उगलने की पर्याय बन गई हैं

आज पुरे देश में इनका डंका बज रहा है। कंगना रनौत अपने नए अंदाज से लोगो को उकसाने का काम कर रही है। आज कल कंगना ट्विटर पे छायी हुई है। कंगना किसी पे भी ट्रोल करती है। कंगना को केवल एक टॉपिक चाहिए बस, फिर तो कंगना जी उस टॉपिक को अपने तरीके से बताएंगी। हालाँकि कंगना बहुत ही अच्छी अदाकारा है । पर फ़िलहाल वो राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है। कंगना राजनीति में आना चाहती है या नहीं ये तो हमे नहीं पता पर इतना जरूर पता है, कंगना अगर राजनीति में आयी तो सरकार का रुख बदल देंगी। क्योंकि जिस तरह से वो सोशल मीडिया पे बाते कर रही है मानो जहर उगल रही हो। शायद कंगना अब बॉलीवुड को अलविदा कह कर सोशल मीडिया के लिए ट्रोल करने का काम शुरू कर रही है।

क्या कंगना की सर्तो पे नाचे गी सरकार

 कंगना ने सरकार में आने के लिए ये शर्त राखी है। कंगना ने कहा कि यह एक अच्छा फील्ड है । लोग गलत कहते हैं कि यह फील्ड गलत है क्योकि इसे वो समझते नहीं है। मैं राजनीति में आउंगी तो अपने फैशन सेन्स के साथ ही आउंगी क्योकि मुझे राजनेताओ का फैशन सेन्स बिलकुल भी पसंद नहीं है | मैं आउंगी तो अपने तरीके से रहूंगी। कंगना को नेताओ के कपडे पसंद नहीं आते है। वे चाहती है की नेता उनकी पसंद के कपडे पहने।

कंगना रनौत पे फूटा सिंगर दिलजीत का कहर

कंगना की इस हरकत से न केवल बॉलीवुड बल्कि आम जनता भी बहुत परेशान है। कभी कंगना नेपोटिस्म के बारे में ट्रोल करती है तो कभी बॉलीवुड के खिलाफ बगावत करती है। कंगना ने सभी को अपना दुश्मन बना लिया है। वैसे हाल ही किस्सा है आप तो जानते ही होंगे की किसान आंदोलन जोरोशोरों से चल रहा है।

कई लोग, कई नेता, कई अभिनेता किसान आंदोलन में अपना सहकार दे रहे है। आज कल एक नया ट्रैंड आया है मार्किट में #Kangana/Diljit ट्रैंड। जी हाँ अभी कुछ दिनों से कंगना ने किसान आंदोलन में किशानो का साथ तो दे रही है पर कुछ अलग अंदाज में। दिलजीत दोसांझ और कंगना के बीच कुछ ही दिन पहले जबरदस्त ट्विटर वॉर दिखयी दिया है । कंगना और दिलजीत के बीच ये बहस किसान आंदोलन को लेकर हुई। दोनों के विचार अलग-अलग होने की वजह से दोनों के बिच लड़ाई शुरू हो गयी। कंगना ने दिलजीत को करन जोहर का पालतू बताया।

नेपोटिस्म के हत्थे चढ़े करन जोहर

न केवल दिलजीत बल्कि कई ऐसे बॉलीवुड सितारे है जिनसे कंगना की बहस आम-तौर पर होती रहे है। कंगना रनौत का तीखा अंदाज उनके लिए महंगा पड़ता है ये काफी तीखा और सटीक वार करती है। कंगना ये भूल जाती है की वो एक एक्ट्रेस है। आप जानते ही होंगे कंगना और करन के बिच का मामला कंगना का कहना है की करन जोहर नेपोटिस्म को सपोर्ट कर रहे है।

वो अपनी फिल्मो में वो किसी एक्टर या प्रोडूसर के बेटे या बेटी को लीड रोल देते है और वो केवल उन्ही एक्टर या एक्ट्रेस को फिल्मे देते है जो नेपोटिस्म के चलते बॉलीवुड में आये है। हालाँकि करन इस बात को हरगिज़ नहीं मानते है। वो हमेशा कंगना को यही कहते है की कंगना को वापस बॉलीवुड में ही आना है। पर कंगना को इन बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Read More: Bollywood Actresses हुई Oops Moment की शिकार

कंगना तापसी वॉर

कंगना ने तापसी को कहा की ” तापसी एक बी-ग्रेड एक्ट्रेस है ” हालाँकि आप सब जानते है की तापसी ने कई सारी हिट फिल्म्स दी है। पर कंगना को उनका काम नजर नहीं आया।

वहीं, इससे पहले तापसी ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना एक ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, ‘मैंने सुना क्लास 12 और 10 के रिजल्ट के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है. हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यू डिसाइड होती थी ना?’

कंगना ने इसका उत्तर देते हुए कहा की क्या कभी तापसी ने सोलो हिट फिल्म दी है ? यहाँ कंगना ने तापसी को इस तरह के ट्वीट किये और उनसे बहस की।

मिक्का सिंह ने भी कंगना के खिलाफ दे दी नसीहत

वैसे देखा जाए तो ट्विटर पे कंगना के खिलाफ कई लोग बाते कर रहे है। कुछ बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस प्रोडूसर्स और भी कई लोग कंगना रनौत के खिलाफ ट्विटर पर कई ट्वीट करते है। हाल ही में मिक्का सिंह ने भी कंगना के खिलाफ ट्वीट करते हुए कहा की “मेरे मन में अपार श्रद्धा थी @KanganaTeam , मैंने भी समर्थन में ट्वीट किया जब उसका कार्यालय ध्वस्त कर दिया गया। मुझे अब लगता है कि मैं गलत था, कंगना एक महिला होने के नाते आपको बुढ़िया को कुछ सम्मान देना चाहिए। यदि आपके पास कोई एटिकेट्स है तो माफी मांगें। तुम्हे शर्म आनी चाहिए।

कंगना रनौत को न केवल सेलेब्रिटीज़ लेकिन आम जनता भी ट्रोल करती है। कंगना को बुरा भला बोलती है। जाहिर सी बात है अगर कंगना की फैन फॉलोविंग है तो हेटर्स भी होंगे ही जो उनके बारे गलत बोलेंगे ही। लेकिन कंगना को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता वो अपना काम जारी रखेंगी।