TaazaTadka

तो क्या शराब पीकर कपिल ने किया था पीएम मोदी वाला ट्वीट, खुद किया खुलासा

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर वापिस आये हैं और उन्होंने अपना पुराना वाला शो ही नए सिरे से शुरू किया है| वैसे भले ही कपिल अब काम कर रहे हो लेकिन विवादों और कंट्रोवर्सी से उनका पुराना नाता है| कपिल के द्वारा पीएम मोदी को लेकर किया गया ट्वीट भला कौन भूल सकता है जिसमे उन्होंने 15 करोड़ के टैक्स की बात की थी| कपिल के इस ट्वीट के बाद खूब घमासान मचा था और अब कपिल ने इसे लेकर खुलासा किया है| कई सारे लोग कह रहे थे की कपिल ने शराब पीकर ऐसा ट्वीट किया है|

ये बोले कपिल

अभिनेता अरबाज खान के नए वेब शो पिंच में कपिल शर्मा से इसके बारे में सवाल पूछा गया| इस शो का एक प्रोमो विडियो रिलीज हुआ जिसमे कपिल ने कहा की “ऐसा ट्वीट कोई तभी करता है जब वो बहुत दुखी हो या फिर उसने शराब पी रखी हो”| जाहिर है की इस बात से कपिल यही कहना चाहते है की उस समय वो बहुत दुखी थी या फिर शायद शराब भी पी रखी थी क्योकि कपिल के शराब पीने के किस्से भी बहुत है|

शराब ने ही बिगाड़ा था खेल

बातों ही बातों में भले ही कपिल ने शराब को लेकर खुलकर बात ना कही हो लेकिन उनका कैरियर भी एक बार शराब के चलते ही डूब चुका है| ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में कपिल शर्मा ने अपने साथी कलाकारों के साथ मारपीट शराब पीने के बाद ही की थी जिसके बाद उनका शो लगातार फ्लॉप होने लगा| शो की जान कहे जाने वाले डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानि की सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया और तब से कपिल का कैरियर डूबने लगा| तो शराब और कपिल का पुराना नाता है|

अब भी कुछ खास नहीं

एक बार फिर कपिल शर्मा नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं लेकिन कपिल के शो को उतनी पब्लिसिटी नहीं मिल रही है| हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू को विवादित बयान के चलते शो से हटा दिया गया जिसके बाद टीआरपी काफी हद तक कम हुई है|

खैर अब जो भी हो कपिल शर्मा फिर से कोशिश कर रहे है और देखना है की इस बार दर्शको के दिल में कितना उतर पाते हैं|