नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास आये दिन पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के बारे में कुछ ना कुछ कहते रहते हैं और जो भी कहते हैं वो मजेदार कहते हैं| अब केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास ने एक और तंज कसा है और बताया कि लोकसभा चुनावो में दिल्ली की सभी सीटें हार जाने के बाद केजरीवाल क्या कहेगे| कुमार ने इस मामले में राज्यसभा सांसद गुप्ता को भी घसीट लिया|
ये बोले कुमार–
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा की “’चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमजान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे, यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था, नहीं तो क़सम ‘गुप्त-कोष’ वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे। (23 May)’| जाहिर है की इस ट्वीट के माध्यम से कुमार विश्वास साफ़ कह रहे हैं की अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों में हारने वाले हैं|
चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमज़ान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे,यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था?नहीं तो क़सम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे???(23 May)
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 11, 2019
किया एक और हमला–
ऐसा नहीं है की कुमार यही रुक गए बल्कि इसके बाद भी उन्होंने एक ट्वीट किया| मंगलवार को ही किये एक ट्वीट में कुमार ने उस खबर को कोट किया जिसमे अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि वो दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेंगे| कुमार ने इस मामले में लिखा कि “चूकि, उन्होंने लगभग मना कर दिया”| जाहिर है कि यहाँ पर उन्होंने शब्द का अर्थ सीधा सीधा कांग्रेस है क्योकि कांग्रेस ने आप को गठबंधन के लिए मना कर दिया है|
“ज़मानत” ज़ब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव धोषणा के दिन ही “अमानत” छोड़ दी ?????
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 10, 2019
रमजान को लेकर भी दिया था जवाब–
जाहिर है कि इलेक्शन कमीशन के द्वारा चुनावो की तारीख घोषित होने के बाद आप विधायक अमान्तुल्लाह ने रमजान के दौरान चुनाव कराए जाने का विरोध किया था| इस बात का जवाब भी कुमार में दिया और इसमें अरविद केजरीवाल को घसीट लिया| कुमार ने कहा कि “जमानत’ जब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव घोषणा के दिन ही ‘अमानत’ छोड़ दी ?’
कुमार एक ऐसा नेता है जो अपने बेहेतरीन शब्दों के लिए जाने जाते हैं| हालाँकि पिछले लोकसभा चुनावो में वो खुद आप की तरफ से उम्मीदवार थे लेकिन इस बार आप के खिलाफ लिखने से नहीं चूकते हैं|