प्रयागराज का कुंभ मेला शुरू होने ये पहले ही चर्चा में रहा है… इसकी तैयारियों को लेकर लंबे समय से काम चल रहा था…लेकिन जब कुंभ की शुरूआत होने वाली थी तो कई लोगों ने इसे सियासी तौर पर लेना शुरू कर दिया…और अपनी-अपनी टिप्पणी देने से नहीं चूके…
इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शशि थरूर ने भी ट्वीट करके सियासी चुटकी ली है…
योगी कैबिनेट मंत्रियों पर थरूर का तंज
दरअसल बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने एक साथ प्रयागराज में आयोजित कुंभ में संगम पर आस्था की डुबकी लगाई…जिसकी अलग-अलग तस्वीरों ने आज का दिन बना दिया…और योगी आदित्यनाथ की अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ डुबकी लगाने की तस्वीरें खूब वायरल हुई…ऐसे में यदि विपक्ष का कोई तंज न आए तो राजनीति गलियारों में हड़कंप कैसे मचेगा…
बस फिर क्या था कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शशि थरूर ने ट्वीट कर दिया…
शशि थरूर का ट्वीट
“गंगा भी स्वच्छ रखनी है, और पाप भी यहीं धोने हैं, इस संगम में सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की”
गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की! pic.twitter.com/qAmHThAJjD— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 29, 2019
थरूर का ये ट्वीट वैसे बहुत कुछ बोल गया…भले ही ये तंज योगी और उनके कैबिनेट के मंत्रियों के डुबकी लगाने पर किया गया हो…लेकिन ये ट्वीट उस वक्त किया गया है जब उन्हीं की पार्टी की नवनिर्वाचित महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुंभ में स्नान करने आने वाले है…तो फिर इस चुटकी को दोनों के लिए माना जाएं या फिर आंख बंद करके किसी एक के लिए…खैर ये तो थरूर ही जाने, लेकिन अब ट्वीट तो कर दिया फिर चाहे, जो जाएं कुंभ में डुबकी लगाने…
दरअसल माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा कुंभ में स्नान के साथ ही अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करेंगी…और फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान संभालेगी…
अखिलेश भी लगा चुके है चुटकी के साथ डुबकी
आपको बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं…कुछ ही दिन पहले उन्होंने डुबकी लगाई थी…ये बात अलग है कि योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा था कि “संगम के किनारें बैठक करने से प्रदेश के लोगों का भला नहीं होगा”
जब देश में आस्था के नाम पर, गौरव के नाम पर लगातार ऐसे तंज और सवाल आते रहते हैं तो विश्व में इसका क्या संदेश जाता होगा इसे समझने के लिए आप खुद समझदार हैं….