यूट्यूबर, स्टैंड अप कॉमेडियन और मोदी सरकार के बहुत बड़े आलोचक कुनाल कामरा। ये वो शख्स है जो आए दिन ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और आजकल तो सड़कों पर मोदी सरकार की बैंड बजाते हुए नजर आता है। इस शख्स के निशाने पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते हैं तो वहीं कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम करने वाले पत्रकार और कई मालिक भी होते हैं। इतना ही नहीं कुनाल कामरा ने तो मुकेश अंबानी तक पर जोक्स बनाए हैं। कुनाल कामरा, वरुण ग्रोवर, पीइंग ह्यूमन, ध्रूव राथी, आकाश बनर्जी, ये कई लोग है जो सरकार के आलोचक हैं और काफी आक्रामकता से सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हैं और लोग इन्हें फॉलो भी करते हैं।
कुनाल कामरा आज कल एक के बाद एक एयरलाइन से बैन होते जा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने देश के सबसे “राष्ट्रभक्त” पत्रकारों में से एक अर्नब गोस्वामी के साथ तथाकथित रूप से बदसलूकी की है। उन्होंने फ्लाइट में बिना अर्नब की मर्जी के वीडियो बनाई और उनसे बात करने की कोशिश की है। जिस पर अर्नब गोस्वामी एक दम चुप्पी साधे हुए नजर आ रहे हैं। जी हां ये वही अर्नब गोस्वामी की बात हम कर रहे हैं जो अपने रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो में नेशन वॉन्ट्स टू नो चिल्लाते हुए दिखते हैं। इनके डिबेट शो काफी चर्चित रहते हैं क्योंकि उसमें ये सबसे ज्यादा बोलते हैं। लेकिन जब कुनाल ने इनसे सवाल किए तो ये खामोश नजर आए।
ये प्राइवेसी रिपब्लिक टीवी की तेजस्वी यादव से इंटरव्यू के वक्त कहां गई थी?
खैर चलिए कुनाल को इनसे सवाल नहीं करना चाहिए था, क्योंकि निजता का हनन करना गलत है। लेकिन तब क्या हुआ जब इन्हीं अर्नब गोस्वामी के चैनल की एक पत्रकार तेजस्वी यादव से फ्लाइट में माइक लेकर इंटरव्यू करने ही लग गई। वो भी तब जब तेजस्वी ने कई बार उन्हें इंटरव्यू देने से मना किया। उन्होंने कहा कि ये सही जगह नहीं है, क्रू को परेशानी हो रही है उसके बावजूद वो महिला लगातार सवाल करती रही। तब तो अर्नब गोस्वामी को किसी की प्राइवेसी का ध्यान नहीं आया था और उस वक्त तो बहुत ही तरीके से एक्सक्लूजिव की पट्टी लगाकर तेजस्वी यादव इंटरव्यू दिखाया जा रहा था। तो क्या ये गलत नहीं कहा जाएगा? क्या कानून की यहां पर फ्लाइट मिस हो गई थी।
प्रज्ञा ठाकुर को जाने की अुमति है कुनाल कामरा को नहीं
लंबे वक्त से इस बात को उठाया जा रहा है कि हमारे देश का कानून बहुत ही सिलेक्टिव है। वो कुछ लोगों पर तो लाठी बरसाता है और कुछ को फूलों की माला पहनाता है। अब प्रज्ञा ठाकुर को ही देख लो, नहीं… नहीं… आतंकवाद की बात नहीं कर रहा हूं, फ्लाइट की ही बात कर रहा हूं। अब मैं कोई नेता थोड़ी हूं जो इधर उधर के मुद्दों पर बात कर जनता का ध्यान भटका दूंगा। फ्लाइट का मुद्दा है तो उसी पर बात करते हैं। तो कुछ वक्त पहले एक वीडियो प्रज्ञा ठाकुर की भी वायरल हुई थी जिसमें वो 45 मिनट फ्लाइट लेट करवा चुकी थी, इसके अलावा साथी यात्रियों से बदसलूकी भी कर चुकी है। तो यहां पर तो एयरलाइंस ने बैन नहीं लगाया।
बाकी एयरलाइंस ने क्यों बैन किया?
एयरलाइंस भी कमाल है कुनाल कामरा और अर्नब गोस्वामी दोनों ने यात्रा की इंडिगो एयरलाइंस में, लेकिन बैन तो स्पाइसजेट, एयर इंडिया, गो एयर ने भी लगा दिया है। बताओ एयर इंडिया में अभी भी इतनी हिम्मत बची है कि वो बैन लगा पा रहा है। इंडिगो का बैन समझ में आया कि उसके प्लेन में वाक्या हुआ लेकिन एयर इंडिया, स्पाइस, गो एयर में क्या हुआ? क्या इनकी भी कोई यूनियन होती है? ये तो सारी प्राइवेट एयरलाइंस है (एयर इंडिया भी बिकने के बाद हो जाएगी) तो इनका बैन लगाना समझ से परे है। या फिर शायद नहीं क्योंकि इन्हें भी शायद अपनी देशभक्ति साबित करनी है, अब उसके लिए तो मोदी सरकार के आलोचक पर ही बैन लगाना होगा। अब सीधे से इन एयरलाइंस के सीईओ बाहर आकर मीडिया के सामने गिरिराज सिंह की तरह थोड़ी कह देंगे कि पाकिस्तान चले जाओ। कितना अजीब लगेगा न, तो बैन लगा दो ताकि हम राष्ट्रभक्त एयरलाइंस बन जाएं।
खेल सिर्फ इतना सा है जो सरकार के खिलाफ बोलेगा उसके साथ किसी न किसी तरह से पंगा लिया जाएगा, तभी तो बिना किसी देरी के इस मामले पर भाजपा के नेता कूद गए। हालांकि वो अभी तक शाहीन बाग नहीं गए हैं। खैर छोड़िए कुनाल कामरा इंतजार करो कि कोई और एयरलाइंस बैन लगाती है तो फिर ट्रेन या बस से सफर करो।