TaazaTadka

एक्सपोज हुए 11 दिग्गज नेता, कोई एम्बुलेंस में कालाधन मंगाता, कोई 5 करोड़ के बदले सरकारी टेंडर

नई दिल्ली: बीते दिन देश की राजनीति में अचानक तब हंगामा मच गया जब एक नए लांच हुए टीवी चैनल  ‘TV9 Bharatvarsh’ ने कई सारे सांसदों को एक्सपोज किया| चैनल के द्वारा किये गए स्टिंग में बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी समेत कई दलों के नेताओ का असली चेहरा सामने आया| किसी ने पांच करोड़ रुपये के बदले सरकारी टेंडर देने की बात कही तो किसी ने बताया कि पुलिस की जीप और एम्बुलेंस के जरिये वो कालाधन इधर उधर करते हैं|

आइये जानते हैं कौन-कौन से नेता इसमें एक्सपोज हुए हैं और किसने क्या रखी मांग-
#1. उदित राज, बीजेपी सांसद

दिल्ली नार्थ वेस्ट से बीजेपी सांसद उदित राज देश के एक बड़े नेता है| हमेशा दलितों के हक़ की बात करने वाला ये नेता एक्सपोज हो गया है| उदित राज ने इस स्टिंग विडियो में ये बात कही कि नोटबंदी और जीएसटी ने पूरे देश को बर्बाद करके रख दिया है| ये वही बीजेपी नेता के शब्द है जो जनता के सामने नोटबंदी और जीएसटी को क्रन्तिकारी कदम बताता है| सांसद उदित राज ने कहा कि चुनाव अब केवल ब्लैक मनी से लड़ा और जीता जाता है| जो नेता राजनीति में इमानदार है वो झूठ बोल रहा है| इन्होने माना की बीते लोकसभा चुनावों में इनके 5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे| देखिये इनका ये विडियो-

 

#2. ज्योति खंडेलवाल, जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी

जयपुर शहर की पूर्व मेयर और वर्तमान में कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल भी एक्सपोज हो गई हैं| उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके चुनाव में पांच करोड़ रुपये लगाता है तो जीतने के बाद उसे वो सरकारी टेंडर दिलवा देगी| इन्होने कहा कि चुनाव लड़ना है और जीतना है चाहे जैसे भी हो| इसमें इनके पति भी शामिल है| देखिये ये विडियो-

 

#3. सरफराज आलम

बिहार की अररिया लोकसभा सीट के सांसद और एक बार फिर से लोकसभा चुनावों में आरजेडी प्रत्याशी सरफ़राज़ आलम ने ये माना कि चुनावों में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं| इन्होने कहा की चुनाव के समय इनकी बीस गाड़ियाँ मैदान में होती हैं लेकिन ये दिखाते कम ही हैं| देखिये सरफ़राज़ आलम का वो चेहरा जिसे अभी तक उन्होंने लोकतंत्र की आड़ में छिपा रखा था-

 

#4. प्रवीण निषाद, गोरखपुर सांसद

उपचुनाव 2018 में सपा की तरफ से यूपी की सबसे हॉट सीट के सांसद प्रवीण निषाद का सच सामने आया है| स्टिंग करने वाले लोग जमीन की चाह में इनके पास गए| इन्होने कहा कि आप फंडिंग करवा दीजिए और जो मदद चहिये वो हो जाएगी| उपचुनाव में इन्होने जमकर ब्लैक मनी बहाई है और ये बात इन्होने कबूल की| इन्होने कहा कि इस बार चुनावों में पांच करोड़ के लगभग खर्च हो जायेगे| वही चुनाव जीतने के लिए पैसे और साड़ियाँ भी बाटनी पड़ती है| देखिये इनका विडियो-

 

#5. रामदास चंद्रभान तड़स, बीजेपी सांसद वर्धा

चैनल के स्टिंग रिपोर्टर जब अपनी पहचान छिपाकर इन सांसद महोदय के पास पहुचे तो इन्होने हैरान करने वाले खुलासे किये और बहुत सारी बातें कही| ये सांसद इस लोकसभा चुनाव के लिए आठ करोड़ रुपये कैश लेने के लिए तैयार हो गए| इन्होने कहा कि कैश पैसा इनके दिल्ली वाले आवास पर ही डिलीवर करना है| पैसे के लिए ये अपनी पार्लियामेंट के स्टीकर वाली गाड़ी भी मुहैया करवा देंगे| इन्होने ये भी कबूला कि बीते लोकसभा चुनाव में दस करोड़ रुपये खर्च किये हैं| कालेधन के खिलाफ चल रही मुहिम के वावजूद भी इन्हें ब्लैक मनी लेने में कोई समस्या नहीं थी| देखिये ये विडियो-

 

#6. मिथिलेश कुमार, पूर्व सांसद सपा

चैनल के स्टिंग में इस नेता जो बात की उससे बसपा सुप्रीमो मायावती की भी पोल खुलती है| इन्होने कहा कि वो छ करोड़ रुपये देकर मायावती से बसपा का टिकट इस लोकसभा चुनाव में लेने वाले हैं| दो करोड़ रुपये एडवांस दे दिया गया है| मायावती पैसा घर पर ही लेती हैं और कालेधन को तहखाने में रखा जाता है| इन्होने कहा की पिछली बार ये 15 करोड़ रुपये खर्च करके सांसद बने थे| देखिये विडियो-

 

#7. लखनलाल साहू, बीजेपी सांसद

बिलासपुर से बीजेपी सांसद लखनलाल साहू ने कालेधन को लेकर चौकाने वाली बातें कही| इन्होने कहा कि बीते लोकसभा चुनावों में इन्हें 15 करोड़ रुपये खर्च किये है और इस बार ज्यादा होगा| आठ विधानसभाएँ है और इतना पैसा तो लगता ही है| साहू ने कहा कि चुनाव में वो चार सौ गाड़ियों का काफिला लेकर चलते हैं| वोट के लिए पैसे देते हैं और खूब पैसा खर्च होता है| देखिये विडियो-

 

#8. शेर सिंह, सांसद, अकाली दल

फिरोजपुर से बीजेपी सांसद शेर सिंह ने ये माना की बीते लोकसभा चुनावों में उन्होंने 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च किये थे और इस बार ज्यादा होगा| इन्होने कहा कि इस बार हरसिमरत कौर आएगी जिससे पैसा अधिक लगेगा| इन्होने कहा कि ये कुल नौ विधानसभाएँ इनके लोकसभा क्षेत्र में आती हैं और हर एक विधानसभा में एक-एक करोड़ रुपये तो बटने ही है| उसके अलावा शराब भी बाटी जाएगी| देखिये इनके कारनामे-

#9. राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव, मधेपुरा सांसद

बाहुबली सांसद पपू यादव के खिलाफ कई सारे आपराधिक मुकदमे दर्ज है| स्टिंग ऑपरेशन में इन्होने ये कहा लिया कि पैसे लेकर संसद में ये कोई भी सवाल उठा सकते हैं| इस सांसद ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में इन्होने 3 से 5 करोड़ रुपये खर्च किये थे लेकिन चुनाव आयोग को महज 47 लाख का व्यौरा दिया था| इस सांसद ने साफ़ कहा कि राजनीति का मतलब दोगलई है| इसमें कोई सेवा और धर्म नहीं होता है| देखिये इस सांसद के बिगड़े बोल-

 

#10. साधू सिंह, सांसद आप

पंजाब के फरीदकोट से सांसद साधू सिंह ने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ी बात कही| इन्होने कहा की पिछला चुनाव आप की वजह से जीते थे क्योकि उस समस्या पार्टी एक आन्दोलन थी लेकिन अब ऐसा नहीं है| अब पार्टी में महज राजनीति है| इन्होने कहा कि बीते लोकसभा चुनावों में इन्होने 2 करोड़ खर्च किये थे और इस बार तीन करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं| इन्होने कहा कि वोट काटने के लिए डमी कैंडिडेट खड़ा करना पड़ता है| बात पैसे की आई तो इन्होने कहा की मैं बस कैश में लूँगा चाहे जितना दे दो| देखिये इनका विडियो-

 

#11. बहादुर सिंह कोली, भरतपुर सांसद

एक्सपोज होने वाले सांसदों की लिस्ट में भरतपुर के बीजेपी सांसद बहादुर सिंह कोली का भी नाम आता है| कोली ने साफ़ साफ़ कहा कि एक बड़े नेता की रैली कम से कम अस्सी लाख रुपये खर्च होते हैं| मोदी आये थे तब हर एक विधानसभा से भीड़ लाने के लिए दस-दस लाख रुपये खर्च हुए थे| इन्होने चौकाने वाली बात कही कि हवाला पैसा पुलिस की जीप या फिर एम्बुलेंस में पार्टी हमे भेज देती है| इन्होने ये माना कि कालेधन से ये चुनाव जीतते हैं| देखिये इनके कारनामे-

 

चैनल के स्टिंग में खुद को माननीय कहने वाले ये नेता एक्सपोज हो गए हैं| जनता की सेवा करने की आड़ में ये कालेधन का धंधा करते हैं| अब इन्हें या इनकी पार्टी को वोट देने से पहले एक बार विचार जरूर कर लीजिएगा|