चुनावों के वक्त में नेताओं की संपत्ति का खुलासा भी होता है। साथ ही लोगों को भी ये जानने में काफी ज्यादा उत्सुकता होती है कि उनके उम्मीदवारों के पास कितनी संपत्ति है। इसके लिए हम कुछ बड़े नेताओं की संपत्ति का ब्यौरा आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत हेमा मालिनी, शशि थरूर जैसे नेताओं की लिस्ट है।
शशि थरूर के पास कुल संपत्ति 35 करोड़ रुपये की है, जो उन्होंने अपने चुनावी हल्फनामे में दिखाई है। उन्होंने इसका 36.8 फीसदी म्यूचुअल फंड में और शेयरों में लगाया हुआ है। इसके अलावा उनके पास 15.8 फीसदी संपत्ति नकद के रूप में है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 15.1 करोड़ रुपये है। जिसमें राहुल गांधी ने 33 फीसदी म्युचुअल फंड्स और शेयर बाजार में लगाया हुआ है। वहीं 63.4 फीसदी उन्होंने रियल एस्टेट में लगाया हुआ है।
बीजेपी की मथुरा से उम्मीदवार हेमा मालिनी के पास कुल 108.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्होंने अपनी संपत्ति का 88.4 फीसदी रियल एस्टेट में लगाया हुआ है।
यूपी की रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जया प्रदा के पास कुल 26.2 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें से 67 फीसदी हिस्सा उन्होंने अचल संपत्ति में लगाया हुआ है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंटवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार है। नकुलनाथ के पास 656.8 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। जिसका एक बड़ा हिस्सा उन्होंने रियल एस्टेट में लगाया हुआ है। वहीं नकुलनाथ ने 6.3 फीसद अचल संपत्ति में निवेश किया हुआ है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पास कुल 88.1 लाख रुपये है। जिसका 62.4 फीसदी हिस्सा अचल संपत्ति के रूप में उन्होंने निवेश किया हुआ है।