उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले ही लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ था… और एसपी, बीएसपी ने ज्यादा सीटों पर अपना कवजा जमा लिया… और ये साफ किया किया इस गठबंधन में कांग्रेस उनके साथ नहीं है…जिसके बाद कांग्रेस ने ये साफ किया कि वह यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
लेकिन अब इसके बाद बिहार की राजनीति भी गठबंधन के चलते सीटों के इस बंटवारे वाले दौर से गुजर रही है… माना जा रहा है कि 3 फरवरी जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली करके बिहार में लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे…उसी बीच इसमहागठबंधन की चर्चा में सीटों के बंटवारे के एलान होने की संभावना है….
बीजेपी से मुकाबले के लिए यहां भी गठबंधन के फार्मूले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है… और अब यूपी के बाद बिहार में भी सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है…
गौरतलब हो की बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं… जिसमें से 20 सीटें आरजेडी अपने पास रखना चाहती है औऱ कांग्रेस 12 सीटों की मांग कर रही है…लेकिन आरजेडी कांग्रेस को केवल 8 सीटें ही देने को तैयार हैं…
बिहार की 40 सीटों में से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 5, राष्ट्रीय जन तांत्रिक पार्टी 3, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा 3 सींट मांग रहें है…इसमें वीआईपी और वामपंथी दल भी शामिल है..औऱ शायद बसपा को भी अब सीट देनी पड़ सकती है… ऐसे में सीटों का बंटवारा एक बड़ी चुनौती बन गया है…
इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 12 सीटों में से केवल 2 सीटें ही जीत पाई थी औऱ वहीं आरजेडी 27 सीटों में से 4 सीट ही जीतने में कामयाब हो पाई थी… यानि की पिछला रिपोर्ट कार्ड फेल रहा था… अब इस बार फिर सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार की राजनीति गरमायी हुई है….