TaazaTadka

भगवान हनुमान जी की पूजा में गलती से भी ना करें ये ५ काम

हिन्दू धर्म में सभी देवी देवताओ के लिए अलग अलग दिन बना हुआ है ,जिस दिन पूजा करने से भगवन प्रसन होते है ,भगवान हनुमान जी के लिए मंगलवार और शनिवार शुभ माना जाता है। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है ,ऐसा इसलिए क्योकि वे भक्तो की रक्षा करते है.

हम सभी अपने अपने तरीको से हनुमान जी को प्रसन रखने की कोशिश करते है। ताकि वे हमपर कृपा बनाये रखे। हनुमान जी को प्रसन रखना आसान है,फिर भी हमे उनकी आराधना करते समय अगर कुछ  बातो का ध्यान रखे तो हमे और फायदा होगा और हनुमान जी हमेशा हमपर कृपा दृस्टि बनाये रखेंगे।

चलिए आज हम आपको कुछ जरुरी बातो को बताते है ,जिनका ध्यान रखकर आप भी राम भक्त हनुमान जी को खुश रख सकतेहै और अपने बिगड़े कामो का बना सकते है।

तो चलिए जानते है :
महिला के प्रति कुदृष्टि-

हनुमान जी के दरबार में कभी भी अपवित्र मन से न जाये, मतलब विचारो में गंदगी न रखे ,मंदिर में किसी भी महिला के प्रति ऐसा न सोचे। चुकि हनुमान जी खुद भी बाल ब्रह्मचारी थे ,इसलिए ऐसा और भी जरुरी हो जाता है।

चमड़े से बनी चीजें-

किसी में हनुमान मंदिर के अंदर किसी भी पशु के चमड़े से बनी चीज़ जैसे बेल्ट, पर्स आदि नहीं ले जाना चाहिए। यदि आपने ऐसी कोई चीज पहनी या रखी है तो उसको बाहर रख के ही मंदिर के भीतर प्रवेश कीजिये |

अपशब्द-

मंदिर के अंदर हमे अपशब्दों से बचना चाहिए, गुस्से में या मज़ाक में भी गलत शब्द का प्रयोग करने से हमे बचना चाहिए।

मांस का त्याग-

हनुमान जी की पूजा करने वाले यदि मांस, मछली इत्यादि का सेवन करते हैं तो उनको प्रभु की कृपा मिलने वजाय नुक्सान ही मिलता है | यदि आप मांस वगैरह खाते हैं तो कम से कम हनुमान जी के नाम पर मंगलवार व शनिवार इसका त्याग अवश्य करें |

इन तस्वीरों का त्याग-

कोई भी ऐसी तस्वीर जिसमें हनुमान जी संजीवनी बूटी के लिए पहाड़ हाथ में लिए उड़ रहे हो, अपना सीना चिर रहे हो या लंका में आग लगा रहे हो| इन तस्वीरों को घर में लगाने से घर में सदैव तनाव का माहौल बना रहेगा और निगेटिव ऊर्जा फलीफुलित होगी | अतः हनुमान जी की बैठी हुई या आशीर्वाद देती हुई तस्वीर या प्रतिमा ही घर के अंदर रखे | राम दरबार की तस्वीर एक बेहतर विकल्प हो सकता है|

क्या लगाए हनुमान जी को भोग ?

हनुमान जी को तुलसी बहुत पसंद है ,इसलिए तुलसी का माला या तुलसी का पत्ता जरूर मंदिर ले जाना चाहिए।
अक्सर देखा जाता है कि लोग खूब मिठाईया ले जाते है ,लेकिन बहुत कम लोगो को पता है की हनुमान जी को फल बहुत पसंद है।
अगर मीठा ही चढ़ाना हो तो बेसन की लड्डू का चयन करे। हनुमान जी को बहुत पसंद है।
तो इस तरह अगर छोटी -छोटी बातो का ध्यान रखा जाये तो, हनुमान जी की कृपा हमेसा बनी रहेगी।