TaazaTadka

राजीव गांधी और सोनिया गांधी ही नहीं इन राजनेता के भी लव अफेर रह चुके है

भारत में राजनेताओं के निजी जीवन उनके सार्वजनिक जीवन से बहुत ही अलग होता है। उनकी पसंद और ना पसंद में लोगों की दिलचस्‍पी होने के होने पर भी उसे दुनिया के सामने लाने का साहस बहुत कम राजनीतिज्ञ ही कर पाते हैं। और ऐसे में राजनेताओं के लव अफेर और लव स्टोरी तो वे लोग सबसे ज्‍यादा छुपाने की कोशिश करते है। हालाँकि उन्‍होंने प्रेम किया तो उसे निभाया भी है।

आज हम आपको भारत के राजनेताओं की लव स्टोरी को दिखाएंगे

राजीव गांधी-सोनिया गांधी

हालंकि ये लव स्टोरी राजीव गांधी के पॉलिटिक्स में उपहले ही शुरू हो चुकी थी। इटली की सोनिया माइनो से राजीव गांधी विदेश में केंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढाई के समय में मिले, उन दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। हालाँकि सोनिया आज भी अपने प्यार को दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास मानती हैं।

सचिन पायलट-सारा अब्दुल्ला

लंदन में पढ़ाई के दौरान जब सचिन पायलट की मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई थी। तब सारा के भाई उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। हालाँकि सारा का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था पर सचिन के परिवार ने सारा को अपनी बहू स्वीकार कर लिया। लेकिन शादी के कुछ समय बाद जब सचिन राजनीति में उतरे तो उनके ससुर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने भी उन्हें अपना दामाद स्वीकार करके इस संबंध पर सहमती दी थी।

अखिलेश यादव-डिंपल यादव

हालाँकि ये लव स्टोरी सबसे लो प्रोफाइल है जिसके बारे बहुत काम लोग जानते हैं पर जिनकी बांडिंग स्पष्ट नजर आती है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल की लव स्टोरी किसी फिल्म जैसी है। ऑस्ट्रेलिया से पढ़ जब अखिलेश लौटे तो उनकी मुलाकात उत्तराखंड के बेटी डिंपल से लखनऊ विश्विद्यालय के एक प्रोग्राम में हुई थी। हालाँकि डिंपल वहां की छात्रा थीं। और ये मुलाकात कब दोस्ती से प्यार में बदल गयी दोनों को पता ही नहीं चला। हालाँकि मुलायम सिंह यादव इस रिश्ते से सहमत नहीं थे पर बाद में परिवार की ही सहमति से दोनों की शादी हो गयी।

दिग्विजय सिंह-अमृता राय

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी दूसरी पत्नी अमृता राय का रिश्ता उस समय चर्चा में था। हालंकि उनकी कुछ अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं थी ,अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दिग्विजय सिंह अमृता के करीब आये और बाद में उन्होंने शादी कर ली।हालाँकि दिग्विजय सिंह ६८ साल के थे और अमृता राय केवल ४४ वर्ष की थी

चांद मोहम्मद-फिजा मोहम्मद

ये शायद राजनीतिक जीवन में सक्रिय किसी शख्स की इकलौती ट्रेजिडी की लव अफेर है जो काफी लंबे समय तक हिंदुस्तानी मीडिया में छायी रही और आज भी जब राजनेताओं की प्रेम कहानियों का इतिहास दोहराया जायेगा तो इस लव स्टोरी का जिक्र जरूर किया जायेगा। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन और वकील अनुराधा बाली को एक दूसरे से प्यार हो गया था। फिर पहले से शादीशुदा चंद्रमोहन ने धर्म परिर्वतन कर लिया और नाम रखा चांद मोहम्मद और अनुराधा बन गयीं फिजा, फिर दोनों ने शादी कर ली। फिर कोई दवाब था या कुछ और वजह चांद ने फिजा को छोड़ दिया और फिर से चंद्र मोहन बन गए। और फिर फिजा अपने करियर पे ध्यान देती थी और एक दिन रहस्यमय तरीके से फिजा अपने फ्लेट में मृत पायी गयी।

शाहनवाज हुसैन- रेणु

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन अपनी पार्टी का एक अहम चेहरा हैं। शाहनवाज को उनका प्यार दिल्ली की डीटीसी बस में शुरू हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे को जाना और करीब आठ साल के लंबे अरसे के बाद दोनों ने शादी कर ली। दरअसल, शाहनवाज की पत्नी रेणु हिंदू हैं जिस वजह से शादी में परेशानी आ रही थी हालाँकि दोनों के दो बच्चे भी हैं।

सुशील मोदी-जेसिस जॉर्ज

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सुशील मोदी ने धर्म को पीछे छोड़ कर ईसाई धर्म की जेसिस जॉर्ज से शादी की है । इन दोनो की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी और फिर इसके बाद इनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगी जो कि बाद में प्यार में बदल हो गई ।

 

मुख्तार अब्बास नकवी-सीमा

दरअसल ये और इनकी प्रेमिका दोनो अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते थे, इनके रिश्ते के बीच भी धर्म की दीवार खड़ी हुई थी। लेकिन उससे लड़कर इन्होने अपने प्यार को मुकाम हासिल किया था। इनकी पहली मुलाकात इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई थी इसके बाद जब इनका लव अफेर था तो सीमा के परिवार ने उन्हें मुख्तार से मिलने तक से मना कर दिया था। लेकिन कहा जाता है न कि प्यार पर बस किसका चलता है, फिर ये दोनो भी घरवालों से छुपकर मिलने लगे । आखिरकार हिंदु और मुस्लिम दोनों ही रीति-रिवाजों से इनकी शादी हो गयी।