Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

महाराष्ट्र बीजेपी के जारी किये चौथी लिस्ट से कद्दावर नेता विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता, राज पुरोहित, एकनाथ के टिकट कटे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी की टिकट लिस्ट से गायब हैं ये दिग्गज
Politics Tadka Nitesh Mishra 4 October 2019
बीजेपी लिस्ट

महाराष्ट्र चुनाव के लिए २१ अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जिसमे मुक्ताईनगर से रोहिणी खड़से, कटोल से चरण सिंह ठाकुर, तुमसार से प्रदीप पटोले, नासिक पूर्व से राहुल ढिकाले, गोलकोपुर पूर्व से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नार्वेकर उम्मीदवार बनाया गया है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता विनोद तावड़े, प्रकाश मोहता, राज पुरोहित और एकनाथ खड़से का टिकट कट गया है

आपको बता दे की बीजेपी के पहले लिस्ट में भी एकनाथ खड़से का नाम नहीं थी जिसके बावजूद खड़से ने मुक्ताईनगर से नामांकन दाखिल करते हुए कहा ”मैंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. मेरा नाम पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में नहीं है, लेकिन मुझे टिकट मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. मुझे नहीं पता कि यह सीट शिवसेना के पास है या बीजेपी के पास है.”

निचे दी गई लिस्ट में मुक्ताई नगर से रोहिणी खड़से, कटोल से चरण सिंह ठाकुर, तुमसार से प्रदीप पटोले, नासिक पूर्व से राहुल ढिकाले, गोलकोपुर पूर्व से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नार्वेकर उम्मीदवार बनाया गया है.

आज नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है

आज नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख है, 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे.