TaazaTadka

शपथग्रहण के लिए मनोज तिवारी ने सिलवाए थे नए कपड़े,उसे पहनकर बनेंगे नया गाना

नई दिल्ली: 48 तो नहीं लेकिन दिल्ली में मनोज तिवारी को आठ सीटें मिल गईं हैं. खबर है की 48 सीटों का दावा मनोज तिवारी ने इसीलिए किया था क्योकि उन्होंने शपथग्रहण के लिए नया कपडा सिलवा लिया था. एकदम लाल रंग का मखमली कोट सिलवाए रहे मनोज भैया और इसी जोश में वो बयान दे दी. अब शपथग्रहण तो नहीं लेकिन उन्ही कपड़ो में मनोज तिवारी एक गाना लाने जा रहे हैं.

कैसा होगा गाना- रिन्किया के पापा को तो आपको सुना होगा इसीलिए आप ये जान लीजिए की मनोज तिवारी इस बार ऐसे किसी प्लान में नहीं हैं. इस बार वो अलग तरीके से एक अलग गाना बनाने जा रहे हैं. जिसमे उनकी एंट्री लाल रंग के मखमली कोट में होगी. मनोज तिवारी के बारे में ये खबर सुनकर आपियों में ख़ुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि चलो एक और गाना मिला जिसपर मीम बनाया जा सकता है.

इधर बीजेपी ने बनाया प्लान– सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बीजेपी अब कोई और नहीं बल्कि मनोज तिवारी को रोकने का प्लान बना रही है. बीजेपी ने इसके लिए एक टीम गठित की है. यह टीम मनोज तिवारी को कोई भी इंटरव्यू या बयान देने से रोकेगी. एक के बाद एक धमाकेदार इंटरव्यूज में जिस तरह के बयान तिवारी ने दी हैं वही नुकसान कर गया. बीजेपी ने ये कहा है. ये कमेटी इस बात का पूरा ध्यान रखेगी की नोट्बंदी को नोटबद्ली जैसे बयान तिवारी दोबारा ना देने आए. इसके अलावा मनोज तिवारी को बयान देने के लिए रोजाना ट्यूशन जाना होगा. यह ट्यूशन उन्हें रामविलास पासवान देंगे जो कि हमेशा सधी हुई बयानबाजी करते हैं. हालाँकि तिवारी खुद प्रज्ञा ठाकुर के पास जाना चाहते थे लेकिन फिर मोदी जी मन से माफ़ नहीं करते तो नहीं गए.

तो आप सबको बहुत जल्दी सुनने को मिलेगा एक नया गाना.