कोरोना (Corona) से बड़ी संख्या में डॉक्टरों की मौत हो रही है। लेकिन अब Doctor और Health workers दोनों लोग patient के पास गए बिना ही उनकी जांच (Test) करके इलाज कर सकेंगे। इसमें सबकी मदद के लिए आगे आया है ‘मेडी रोबोट’ (Medi Robot)। इसे बनाया है पटना के योगेश कुमार (Yogesh Kumar) और उनकी बेटी आकांक्षा (Akanksha) ने ये रोबोट मरीज के पास पहुंचे बिना ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, ECG आदि कई तरह की जांच कर रिपोर्ट डॉक्टर को भेज देता है।
पटना की इंजिनीरिंग की छात्रा आकांक्षा और उनके पिता योगेश जी ने मेडी रोबोट को बनाया है। मेडी रोबोट के जरिये डॉक्टर और हेल्थवर्कर्स के बिना ही होगा मरीजों का इलाज कोरोना से संक्रमित मरीज की बेसिक मेडिकल टेस्ट दूर से करने और रियल टाइम डेटा लेने में सक्षम है। इसकी मदद से डॉक्टर दूर बैठकर भी पेशेंट के ब्लड में ग्लूकोज और ऑक्सीजन की क्वांटिटी, हार्ट रेट, तापमान, ब्लड प्रेशर, वजन, ईसीजी, वायरलेस स्टेथेस्कोप से फेफड़े की स्थिति, हार्ट आदि की जांच कर सकते हैं। रोबोट में वायरलेस स्टेथेस्कोप व ऑक्सीजन के सिलेंडर भी इंस्टॉल हैं।
आकांक्षा ने बताया कि इसे डिजाइन करने में उन्हें पिता योगेश कुमार ने मदद की है। यह बाजार में लगभग एक लाख रुपये में उपलब्ध होगी। यह कीमत मेडिकल इक्यूपमेंट के साथ होगी।
पटना के AIIMS Patna की डॉ. अपूर्वा के अनुसार ये रोबोट संक्रमित मरीज और डॉक्टर दोनों के लिए बहुत ही काम का होगा। यह संक्रमित व्यक्ति को दवा, खाना-पानी, नेबुलाइजर और ऑक्सीजन आदि पहुंचाने में सक्षम है। रोबोट में ही नेबुलाइजर और ऑक्सीजन चढ़ाने के सिस्टम इंस्टॉल हैं।
आकांक्षा ने का कहना है कि पटना के सहयोग, स्पंदन और मेडी हार्ट आदि हॉस्पिटल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसका बेहतर अनुभव रहा है। हॉस्पिटल और राज्य सरकारों को कोरोना महामारी के दौरान इसका सदुपयोग करने के लीये है।