नई दिल्ली: दुनिया जहाँ कोरोना नाम के खतरनाक वायरस से परेशान हैं वहीँ हमारे देश में इस वायरस को खत्म करने का एक नया तरीका निकाला जा चुका है. खबर आई है कि मिसिरगवा मोहल्ले के उत्साही लड़कों ने कोरोना की झूठी कसम खाई और उसे वहीं खत्म कर दिया. यह पूरा घटनाक्रम देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन हैरान है और खबर सुनने के बाद डायरेक्टर महोदय अपनी कुर्सी से गिर पड़ें हैं.
दरअसल मोहल्ले में क्रिकेट चल रहा था. चिंटू आउट हो गया लेकिन उसने आउट मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद थर्ड अम्पायर से भी निर्णय नहीं हुआ तो अपनाई गई सबसे महान टेक्निक. चिलकुआ ने कहा कि “अगर आउट नहीं है तो खा माँ की कसम”. चिंटू हैरान हो गया और माँ की झूंठी कसम खाने से बचने लगा. अचानक उसे कुछ ध्यान आया और जोर जोर से चिल्लाने लगा. उसने कहा मिल गई, मिल गई. सब लड़िकन हैरान होकर उसकी तरफ देखते हुए बोली का मिल गई, बॉल तो अभी गुमी ही नहीं. चिंटुआ बोला अरे कोरोना को खत्म करने की टेक्निक मिल गई. हम सब मिलकर कोरोना की झूठी कसम खाएंगे. कहते हैं की जिसकी झूठी कसम खाओ वो मर जाता है. ये सुनते ही सभी लड़कों ने शानदार प्लान बनाया.
Read More: आत्मनिर्भर होने से मोदी जी का मतलब है, मुझसे रोजगार न मांगना!
इसके बाद शुरू हुए मैच में लड़कों ने कुन्याई करनी शुरू कर दी और बात-बात पर कहने लगे “खा कोरोनवा की कसम की आउट नहीं है”. अगले ने कहा “कोरोना कसम हम आउट नहीं हैं”. फिर क्या था कोरोना धीरे धीरे मौत के मुंह में समाता गया. इसके बाद एक एक करके सभी लड़कों ने कोरोना की कसम और उसे जड़ से मिटाने का वादा किया.
इस शानदार सफलता को देखते हुए who भी हैरान है. उसने आईसीसी से अनुरोध किया है कि दुनिया के मशहूर मैदान लॉर्ड्स में चिंटू और उसकी टीम का मैच कराया जाए. वहां पर कोई अंपायर नहीं होगा और कोरोना कसम खाकर की फैसला किया जाएगा.