TaazaTadka

जानिये किस डायरेक्टर के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर कर रही है बॉलीवुड में एंट्री

साल 2014 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मशहूर मॉडल मानुषी छिल्लर अब जल्द बॉलीवुड में अपना लक आजमाने उतर रही हैं.

मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी अपने हॉट लुक और फोटोशूट से अकसर सुर्खियां बटोरती रही हैं. लेकिन मानुषी के इस बार चर्चा में आने की वजह उनका बॉलीवुड में डेब्यू करना है. जी हां मानुषी लोकप्रिय डायरेक्टर फराह खान की फिल्म से अपने बॉलीवुड करिअर की शुरूआत करने वाली है. इससे पहले भी बॉलीवुड की सुपर स्टार दीपिका पादुकोण ने फराह खान की “ओम शांति ओम” से ही अपने फिल्मी करिअर की शुरूआत की थी.

हालांकि इससे पहले भी मानुषी छिल्लर के फिल्मों में आने की खबरें आती रही हैं. जिसमें खबरों के मुताबिक करण जोहर उनके करिअर की शुरूआत करने वाले डायरेक्टर थे. लेकिन अब साफ है कि फराह खान की फिल्म से मानुषी का बॉलीवुड एक्टर बनने का सपना अब पूरा होने वाला है.

जानकारी के लिए बता दें कि मानुषी इन दिनों फराह के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी कर रही हैं. फराह के साथ मानुषी की तस्वीरें भी इन दिनों धूम मचा रही हैं और जिससे उनके साथ काम करने की बातें साफ जाहिर हो रही है.

वैसे आपको बता दें कि मानुषी छिल्लर कई बार बॉलीवुड में आने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी है. तो फिलहाल मानुषी का सपना अब पूरा होता दिख रहा है. और अब जल्द आप उन्हें बॉलीवुड में अपने हॉट अंदाज से धमाल मचाते देख पाएंगे.