Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

मोदी जी का 15 लाख वाला जुमला फेल है इस शख्स के चुनावी वादों के सामने

Logic Taranjeet 27 March 2021
मोदी जी का 15 लाख वाला जुमला फेल है इस शख्स के चुनावी वादों के सामने

नेता और आशिक एक जैसे होते हैं, वादे बहुत बड़े करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं है। जैसे प्यार में डूबे हुए लोग चांद-तारे तोड़कर लाने का वादा करते हैं, तो वैसे ही चुनाव में डूबे नेता भी कुछ ऐसे ही वादे कर देते हैं। जिनके बारे में आपको पता होता है कि कभी पूरे नहीं होंगे लेकिन फिर भी उस झांसे में फंस जाते हैं और फिर दिल टूटे प्रेमी की तरह उस नेता को सालों तक कोसते रहते हैं।

अब इसको अलग लेवल पर 2014 में सत्ता में आए नरेंद्र मोदी ले गए थे। जब उन्होंने सभी के खाते में 15 लाख रुपये, हर साल 2 करोड़ नौकरी, 2020 तक फलां, 2022 तक ये, 2017 तक वो करना था। वैसे भाजपा ने भी राम मंदिर, धारा 370 जैसे कई वादे किए थे और उन्हें पूरा भी कर दिया है। तो ऐसा नहीं है कि सारे वादे अधूरे रह जाए। पीएम आवास योजना की वजह से साल 2022 तक हर आदमी के पास खुद को घर भी मिल ही जाएगा। चाहे फिर वो कोलकाता की लक्ष्मी देवी जैसा ही क्यों ना हो। जो रहती तो किराये के मकान में हैं, लेकिन सरकारी विज्ञापनों में उन्हें मकान मिल चुका है।

AIADMK कर चुका है वादों की बरसात

आज जिस नेता की बात की जा रही है वो बहुत ही दिलचस्प है। दरअसल ये तमिलनाडु से आते हैं, वैसे भारत में Tamil Nadu इकलौता ऐसा राज्य है, जहां चुनावी वादों में गोल्ड से लेकर कैश तक की घोषणा होती है। वहीं महंगाई के इस दौर में AIADMK ने हर परिवार को साल में 6 मुफ्त घरेलू सिलेंडर और घर की महिला मुखिया के अकाउंट में 1500 रुपये भेजने की घोषणा की है।

लेकिन अब जिस घोषणा के बारे में बात करने जा रहा हूं वो तो बहुत ही कमाल की है और आप भी कहेंगे की काश ये हमारे यहां से उम्मीदवार होता। दरअसल तमिलनाडु की मदुरै साउथ (Madurai South)सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार थुलाम सर्वानन ने चुनावी वादों के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं। यहां तक की मोदी जी का 15 लाख वाला जुमला भी फीका पड़ गया है।

हर मतदाता को Iphone

दरअसल थुलाम सर्वानन ने अपने हर मतदाता को Iphone देने का वादा कर दिया है। सोशल मीडिया में कई पोस्ट देखें होंगे जिसमें कहते हैं कि एक आम आदमी आईफोन लेने जाएगा, तो उसे अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी। लेकिन सर्वानन को जिता दिया तो, कम से कम किडनी सलामत रहेगी और Iphone भी मिल जाएगा।

कमाल के है वादें

आपको क्या लगता है कि वो इतने में ही मान गए, अरे नहीं अभी रुकिये Iphone तो झांकी है। उनके चुनावी वादों की लिस्ट बहुत लंबी है। ये उम्मीदवार अगर आपके क्षेत्र में आ जाए तो विपक्षी भी इसी को वोट देंगे क्योंकि इन्होंने हर मतदाता को ऐसे वादे किए हैं, जो हिला कर रख देंगे। 20 लाख की कार, स्विमिंग पूल के साथ तीन मंजिला मकान, एक छोटा हेलिकॉप्टर, घर के कामों के लिए रोबोट, हर लड़की को शादी में 800 ग्राम गोल्ड, हर युवा को व्यापार शुरू करने के लिए एक करोड़ रुपये, गर्मी से निजात दिलाने के लिए 300 फीट ऊंचा बर्फ का पहाड़ और चांद पर 100 दिनों की यात्रा के लिए लॉन्च पैड बनाने का वादा किया है।

अब आप सोचिये की अगर ये भाईसाहब हर मतदाता को इतना कुछ देंगे तो अपने पास कितना रखेंगे। ये तो केंद्र वाले से भी चार कदम आगे निकल गए हैं। उनकी तो एक सीमा थी कि वो भारत में ही सीमित रह थे, ये जनाब तो भारत छोड़ो धरती से भी बाहर निकल गए हैं और चांद तक जा पहुंचे हैं। खैर ऐसे और किस्से आते रहेंगे चुनाव जो है। आप भी इनके मज लो।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.