TaazaTadka

स्वादिस्ट, हेल्थी और चटपटे चने बनाने की रेसिपी – By Shweta S Jiturkar

चटपटे चने की इस डिश को आप आमतौर पर खाने के लिए भी बना सकते हैं। इसके अलावा घर पर कोई मेहमान आए तो उनको भी बनाकर खिला सकते हैं। क्या आपने कभी घर में चटपटे चने की रेसिपी ट्राई की है और अगर नहीं तो ये रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करें।

डिश नाम : चटपटे चने

इंग्रेडिएंट्स :

एक कप उबले हुए चने (उबलते समय उसमे नमक)
२ चम्मच
१/२ चम्मच जीरा
१/२ राइ
एक हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
१/२ इंच अदरक बारीक़ कटा हुआ
१/२ हल्दी
१/२ चम्मच धनिया पाउडर
१/२ चम्मच गरम मसला
१/२ चम्मच जीरा पाउडर
१/२ चम्मच चाट मसाला
१ चम्मच नीबू का रस
स्वादानुसार नमक
एक बारीक़ कटा हुआ टमाटर
गार्निशिंग के लिए
बारीक़ कटा हुआ धनिया,प्याज और खीरा

चटपटे चने बनाने की विधि :

थैंक यू

Written By Shweta S Jiturkar