कोरोना वायरस का प्रकोप किसी से भी छिपा नहीं है। रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की जान जा रही है और लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हालात रोजाना खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में देश में लोगों ने कुद से आगे आकर अपनी हैसियत के हिसाब से लोगों की मदद करनी शुरू की है। साथ ही देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। सोनू सूद, सलमान खान, विराट कोहली, समेत बहुत से सेलिब्रिटीज ने अलग अलग तरह से लोगों को मदद की उम्मीद दी है। ऐसे में कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए अब मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने भी अपना हाथ बढ़ा दिया है। वो एक अस्पताल स्थापित कर रही है, जो वंचितों के लिए मुफ्त उपचार प्रदान करेगा। सिंगर ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि आपके साथ ये साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरा अस्पताल बनाने का सपना पूरा होने जा रहा है। जहां पर मुफ्त चिकित्सा दी जाएगी। मेरे अस्पताल का निर्माण कार्य अपने अगले स्थर पर है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। आपको बता दें COVID-19 राष्ट्रीय संकट ने फिल्म उद्योग की कई हस्तियों का सहायक पक्ष दिखाया है। अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति के उपकरण और अधिक जैसे कोरोनो वायरस-संबंधित संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए लॉकडाउन के कारण प्रभावितों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने से वो कदम बढ़ा रहे हैं। आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से सिंगर लोगों को प्लाज्मा से लेकर ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड्स उपलब्ध करवाने की हर कोशिश कर रही हैं।
— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) May 6, 2021
ऐसे वक्त में जब देश की मेडिकल व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, पलक के द्वारा उठाया गया ये कदम लाखों लोगों को मदद देगा। ऐसा पहली बार नहीं है कि पलक मुच्छल ने पहली बार समाज के लिए कोई कदम उठाया हो वो पहले भी दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों को जीवनदान देने के लिए काम कर चुकी है। वो स्टेज शो, गाने की कमाई का एक हिस्सा दिल की बीमारी से जुझ रहे बच्चों के लिए बहुत लंबे वक्त से देती आ रही है। पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक पलक ने अब तक 2200 सर्जरी कराने में अपना योगदान दिया है। पलक ने प्रेम रतन धन पायो, एक दो तीन, चाहूं मैं या ना, आंखों ही आंखों में, कौन तुझे… जैसे हिट गाने दिए हैं।
पलक मुच्छल के द्वारा किए गए समाज के लिए कामों को सरकार के द्वारा भी कई बार सराहा गया है, और कई तरह के सम्मानों से भी नवाजा गया है। इतना ही नहीं सोशल वर्क के लिए उनके नाम लिमका बुक और गिनीज बुक में भी दर्ज है। वो 7 साल की उम्र स ही समाज सेविका के रूप में काम कर रही है। 7 साल की उम्र में उन्होंने अपने सिंगिंग टैलेंट का उपयोग कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए परिवारों के लिए पैसा एकत्र किया था। उसी साल उन्होंने दोबारा से लोगों की मदद की और ओड़िशा में आई बाढ़ के लिए अपना योगदान दिया था।