TaazaTadka

शिवराज सिंह ने खुले मंच से दी कलेक्टर को धमकी “सुन ले पिट्ठू कलेक्टर हमारे दिन भी आयेगे”

नई दिल्ली: चुनावी मौसम में एक के बाद बड़े नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहे हैं| साध्वी प्रज्ञा, मेनका गाँधी से लेकर बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं| अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है और वो है एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी यानी कि कलेक्टर को धमकी देते हुए कहा कि “सुन ले पिट्ठू कलेक्टर हमारे भी दिन आयेगे”|

ये बोले शिवराज– दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने अपना गुस्सा छिंदवाडा कलेक्टर के ऊपर निकाला| चुनाव आयोग के अनुसार जब कलेक्टर ने शाम के पांच बजे के बाद उमरेठ में शिवराज को हेलीकाप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी और इस बात से नाराज शिवराज जाने क्या क्या बोल गए| एक सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि “बंगाल में ममता दीदी मेरा हेलिकोप्टर नही उतरने देती हैं और यहाँ पर कमलनाथ दादा ऐसा कर रहे हैं| सुन ले रे पिट्ठू कलेक्टर हमारे दिन भी जल्दी आयेगे तब तेरा क्या होगा”| शिवराज का ये बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है|

तो क्या सरकार जाने की खीझ हैं– लगभग पंद्रह साल तक मुख्यमंत्री के पद में रहने वाले और ऐसे कई सारे कलेक्टरों को अपने इशारो में नचाने वाले शिवराज सिंह जब सत्ता से बाहर हुए तब उनकी खीझ साफ़ दिखाई दी| शिवराज कई बार इशारों में ये साफ़ कह चुके हैं कि वो एमपी में जल्दी ही सरकार बनाने जा रहे हैं| हालाँकि कलेक्टर ने चुनाव आयोग के नियम के अनुसार पांच बजे के बाद हेलिकोप्टर ना उड़ाने के लिए कहा था| बस इस आदेश से तमतमाये नेताजी ने धमकी दे डाली और कह दिया कि हमारी सरकार आएगी तो तुझे देख लेंगे|

ऐसा पहला मौका नहीं है जब किसी नेता ने कलेक्टर को लेकर विवादित बयान दिया हो| बल्कि इससे पहले भी आजम खान कलेक्टर से जूते साफ़ करवाने कि बात कह चुके हैं|