Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

थैंक यू माही,अपनी शानदार कप्तानी से हमारा दिल जितने के लिए

थैंकयू हम सबको खुशी के तमाम मौके देने के लिए भारत को एक खेल में ही सही लेकिन विश्वविजेता का गर्व देने के लिए। हम सबको इतनी यादें देने के लिए। थैंकयू माही!
Blog Taranjeet 17 August 2020
थैंक यू माही,अपनी शानदार कप्तानी से हमारा दिल जितने के लिए

माही तुम हमेशा मेरे कैपटन रहोगे, जब मैंने क्रिकेट समझना शुरु किया था, तो दादा कप्तान हुआ करते थे, उन्होंने जोश भरा और तुमने टीम में विश्वास। लेकिन अचानक शाम को टीवी पर न्यूज देख कर धक्का लगा कि 7 बजकर 29 मिनट के बाद से तुम्हें नीली जर्सी में नहीं देख पाउंगा। माही ये धक्का इसलिए नहीं लगा कि तुम रिटायर हो गए, काफी वक्त से लग रहा था कि तुम क्यों खामोश हो।

क्रिकेट पिच से क्यों दूर हो, अंदेशा था कि ये होना था, क्योंकि तुम पूरी जिंदगी तो नहीं खेल सकते थे। लेकिन धक्का लगा क्योंकि ये अचानक आया और निराशा हुई कि तुम्हें नीली जर्सी में आखिरी बार देख नहीं पाया। माही मार रहा है बोल नहीं पाया, तुम्हारे लिए कोई फेयरवेल मैच नहीं हुआ।

तुम्हारा जाना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी शून्यता पैदा कर गया है। लेकिन कोई बात नहीं है। ये आदत पुरानी है जब कोई दिग्गज जाता है तो लगता है कि कोई उसकी जगह नहीं ले पाएगा, लोग जगह तो ले लेते हैं लेकिन वैसे बन नहीं पाते। तुम्हारी जगह कोई विकेट कीपर तो जरूर लेगा कप्तानी में तो विराट ने ले ली है, लेकिन क्या कोई तुम्हारे जैसा होगा।

पता नहीं। तुम तो जानते ही हो की शो मस्ट गो ऑन। और तुमने ही गीत भी कहा है पल दो पल का राही हूं। तुमने भी कभी इस शो को आगे बढ़ाया था अब कोहली बढ़ा रहा है लेकिन तुम्हें हम सब क्रिकेट प्रेमी दिल से सम्मान देते है और देते रहेंगे। क्योंकि तुम्हारे जैसे खिलाड़ी और इंसान सदियों में आते हैं।

दर्शको का प्यार

तुम्हें जनता जनार्दन ने अपना नायक मानकर सिर माथे पर बैठा रखा है। ये कोई साधारण बात नहीं है दोस्त, सचिन,सौरव, द्रविड़ और लक्ष्मण को बखूबी जानता हूं। तुम्हारी तकनीक भले इनके समकक्ष न रही हो पर तुम्हारा बल्ला इनसे कम नहीं चलता था।

तुम्हारे मोटरसाइकिल और गाड़ियों के शौक का मैं भी दीवाना हूं। एक सामान्य परिवार से आने वाला लड़का जो बिना किसी नेपोटिज्म के सहारे पर ऊंचाई छू जाए और पूरे देश की धड़कने रोकने में माहिर हो, वो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है।

हां इस बात की संतुष्टि जरूर है कि तुम अभी भी पीली जर्सी में आईपीएल खेलते हुए दिखोगे। इस बीते वर्षों में जब एक तरफ तुम अपनी शानदार कप्तानी और जानदार बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग से आईसीसी की विश्वकप समेत तमाम ट्रॉफी जीत रहे थे तो दूसरी तरफ मैं तुम्हारा मजबूत बहुत मजबूत फैन बनता जा रहा था। तुम्हारे ऊपर बनी फिल्म बहुत बार देखी है लेकिन एक बार फिर देखने को मन करता है। तुम्हारी विनम्रता और खेल चातुर्य का मैं सदा ही मुरीद रहा हूं।

निराशा :

बस पिछले विश्वकप में भाई तुम न जाने क्यों थके थके से लग रहे थे। जब तुम इंचो की दूरी से रनआउट हो गए थे तो करोड़ों भारतीयों की सिसकी फूट पड़ी थी। क्योंकि एक तो तुम वो खिलाड़ी जो एक को दो बना दो और ऊपर से हाई प्रेशर गेम में निराश हुए थे। वो धोनी से उम्मीद नहीं थी हालांकि इसका कोई अफसोस नहीं हुआ था बस तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। जैसे तुम्हारी ऐसी विदाई की उम्मीद नहीं थी।

तुम अब सेना की वर्दी पहन के देश सेवा में लगे हो लगे रहो माही देश की भक्ति बहुत सी बातें ढंक देती है और अंत में एक बात और कहूंगा की यार तुम वाकई बहुत महान थे। जो लोग कभी क्रिकेट नहीं देखते थे, वो भी तुम्हारे भरोसे बैठ जाते थे। मैच टाइट हो तो उनका यही कहना होता था माही है न वो संभाल लेगा। मैं अब भी इमोशनल हो जाता हूं जब मुझे फाइनल का तुम्हारा वो अन्तिम शॉट याद आता है। उस दिन सड़कों पर तिरंगा हाथ में लेकर घंटों तक भागा था, नाचा था। पूरा देश जश्न मना रहा था। वो तुम्हारी वजह से था। तुमने भारत को एक साथ बांधा है माही।

रिटायरमेंट

हम बहुत भावनाप्रधान लोग, अधिकतर काम दिमाग से नहीं दिल से करते है। इसलिए तुम्हारी रिटायरमेंट की बात सुन थोड़ी देर तक खामोश रहने के बाद, फेसबुक पर स्टेट्स डाला थैंक्यू धोनी। थैंकयू हम सबको खुशी के तमाम मौके देने के लिए भारत को एक खेल में ही सही लेकिन विश्वविजेता का गर्व देने के लिए। हम सबको इतनी यादें देने के लिए। थैंकयू माही!

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.