कोरोना वायरस (Corona virus) देश से अभी गया नहीं है। आज भी लोग इस बीमारी से जूझ रहे है, आज भी लोग अपनों को खो रहे है। कोरोना की वेक्सीन बहुत जरुरी है। इससे आप कोरोना से लड़ सकते है। ऐसा ही कुछ हुआ है महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में रहने वाली डॉ. सृष्टि हलारी साथ। सुर्ष्टि पिछले 13 महीने में 3 बार कोरोना का शिकार हो हुयी हैं। और वो भी तब जब सुर्ष्टि को वैक्सीन की दोनों डोज़ (Fully Vaccinated) लग चुके हैं। 26 साल की डॉ. सृष्टि ने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते उन्हें खुद भी ये यकीन नहीं हो रहा हैं, क्योंकि वो मरीज़ों को सुरक्षित रहने की सलाह देती थी।
सृष्टि ने ये भी कहा की वो लगातार Covid protocol का पालन कर रही हैं। उनको 45 दिनों में दूसरी बार कोरोना हुआ है। उनके साथ पूरा परिवार भी Covid Positive था। हालांकि वैक्सीन की वजह से ये उन्हें या उनके परिवार वालों को कोई ठोस नुकसान नहीं हुआ है।
सृष्टि ने 8 मार्च को वैक्सीन का पहला डोज़ लिया और फिर 29 अप्रैल को दूसरा डोज़ लीया । इनको पहली बार कोरोना 17 जून 2020 को कोविड सेंटर (covid center) पर काम करते हुए एक सहकर्मी के कॉन्टैक्ट में आने से हुआ था। उसके बाद जब टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट्स पॉजिटिव आईं। दूसरी बार ये 29 मई 2021 को कोरोना की चपेट में आयी, सृष्टि को शुरुआत में हल्के से लक्षण दिखाई दिए, लेकिन बाद में जब टेस्ट करवाया तो वे कोविड पॉजिटिव थी । 11 जुलाई 2021 को डॉक्टर सृष्टि तीसरी बार कोविड की शिकार हुई। पहले इनकी मां कोविड पॉजिटिव हुई उसके बाद वो खुद पॉजिटिव पायी गयी ।
डॉक्टर सृष्टि का ये कहना है कि, जब पहली बार उन्हें कोविड हुआ था तब उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं हुई थी। लेकिन दूसरी-तीसरी बार में उनको सिरदर्द, स्क्रीन ज्यादा देर तक ना देख पाना, शरीर में दर्द जैसी प्रॉब्लम्स होने लगी। हालाँकि अब डॉक्टर सृष्टि पूरी तरह से ठीक हैं। और आपको बता दें कि डॉक्टर्स और एक्सपर्ट यही कहते आए हैं कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद आपको कोरोना तो होगा ही लेकिन वो हमारे शरीर को गंभीर हानि नहीं कर पायेगा। कोरोना कि वैक्सीन इस वायरस को कमज़ोर करती है।