Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

पवन सिंह के इस सॉन्ग ने खेसारी के क्या बोलेगा जी ? बोलबम सॉन्ग का भी तोडा रिकॉर्ड

पवन सिंह के शिवाला प सोमारी सॉन्ग ने तो तबाही मचा राखी है इस गाने ने खेसारी के सुपरहिट सॉन्ग क्या बोलेगा जी ? बोलबम को भी पीछे छोड़ दिया।
Entertainment Komal Yadav 28 July 2021
पवन सिंह के इस सॉन्ग ने खेसारी के क्या बोलेगा जी ? बोलबम सॉन्ग को किया बीट

पावर स्टार के नाम से जाने जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) को आखिर कौन नहीं जनता। पवन सिंह अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं। ये भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri cinema) के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं। पवन को बचपन से ही गानों में Interest था । इनकी बेहतरीन एक्टिंग और सुपर डुपर हिट सांग्स के दीवाने तो आपको यूपी बिहार कि हर गली में मिल जायेंगे। वैसे आपको बता दे कि पवन  हर मोके पर लोगो के लिए बेहतरीन भोजपुरी सॉन्ग लेके आते है। और इस बार सावन का मौसम चल रहा है ऐसे में लोग भोलेबाबा के सॉन्ग सुनना काफी पसंद करते हैं।

इस बार सावन में पवन ने एक नया गाना रिलीज किया है। पवन सिंह के नया गाने (New Song ) का नाम ‘शिवाला प सोमारी‘ (Shivala Pa Somari) है। पवन सिंह के इस सॉन्ग ने तो तबाही मचा राखी है इस गाने ने खेसारी के सुपरहिट सॉन्ग क्या बोलेगा जी ? बोलबम को भी पीछे छोड़ दिया। हालाँकि ये गाना इतना Famous हुआ की गाने रिलीज होते ही ये सभी लोगो की जुबार पर आ गया। हर बार की तरह इस बार भी पवन के इस गाने को यूपी, बिहार और झारखंड के लोग काफी पसंद कर रहे है।

पवन सिंह के ये गाना लोगो को कितना पसंद आया है इस बात का अंदाज़ा आप की इस सॉन्ग को अब तक 9,182,215 views चुके है। इस गाने को 23 जुलाई को रिलीज किया गया था। गाने के लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने लिखे है। पवन ने इसे सॉन्ग को गाने के आलावा डांस भी किया है।

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student