Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच मोदीजी के पास पंहुचा डीजल, बोला-“हमें भी चाहिए फुल इज्जत”

Troll Ambresh Dwivedi 20 June 2021
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच मोदीजी के पास पंहुचा डीजल, बोला-"हमें भी चाहिए फुल इज्जत"

डीजलपुर: भाईसाब मिर्जापुर वाले गुड्डू भइया ने जब से अपने लिए इज्जत मांगी है तब से जाने कहाँ-कहाँ के लोग उठकर इज्जत मांगने चले आते हैं. और तो और अब पेट्रोल और डीजल भी इज्जत मांगने लगे. अरे वही पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) जो कुछ दिनों में सोनार की दुकानों में बिका करेंगे। तो हुआ यूं की पेट्रोल को लगातार मिल रही इज्जत से आहत होकर डीजल भी मोदीजी के पास पंहुचा है बोला है कि अब हमें भी चाहिए फुल इज्जत वो भी पूरे देश में, बस गंगानगर में नहीं।

अचानक मिलने पहुंचा-

अपने दस चक्का ट्रक में सवार होकर डीजल अचानक मोदीजी के पास पंहुचा। मिलने के लिए संत्री से बोला की जाओ बता दो हम आए हैं. संत्री ने कहा-“चेहरे के भाव देखकर लगता है जैसे कोई डीजल-पेट्रोल आया हो. चलो निकलो यहाँ से”. डीजल ने कहा-“अरे हम डीजल ही हैं”. संत्री ने कहा-“जब से पेट्रोल की कीमतों में उछाल आया है तो हर कोई खुद को यही कहता है”. इतना सुनते ही डीजल गुस्से में आगबबूला होकर जलने लगा तो संत्री समझ गया की ये डीजल ही है. अब डीजल की कीमत कितनी की बढ़ी या कम हो जलता तो वो भी है. संत्री ने मोदीजी को खबर कर दी और मोदीजी ने अंदर बुला लिया।

अंदर पहुंचते ही मोदीजी कुछ बोलते इससे पहले बोल पड़ा-

” ये हम क्या सुन रहे हैं आए दिन आप उस पेट्रोल को इज्जत पर इज्जत दे रहे हो. साला जब देखो लोग उसकी ही बात करते हैं. कहते हैं पेट्रोल की कीमतें बढ़ गईं, पेट्रोल की कीमतें बढ़ गईं. अरे हमाई कोई बात ही नहीं करता। मोदीजी बताए दे रहे हैं हम भी उतना ही महत्व रखते हैं जितना आपका ये पेट्रोल। हमें भी चाहिए फुल इज्जत और पूरा सम्मान।

Read More : पेट्रोल-डीजल के दाम पर मनमोहन सिंह का तरीका मोदी सरकार को अपनाना चाहिए

मोदीजी ने डीजल को समझाया-

“देखो होगा सब होगा लेकिन धीरे-धीरे। पहले पेट्रोल को तो दोहरा शतक मारने दो. जैसे मैनें धीरे-धीरे  Lowdown में चोरी चुपके पेट्रोल का दाम बढ़ा दिया और दो पैसा चार पैसा करके बढ़ाया लेकिन किसी को पता नहीं चला वैसा तुम्हारा भी कर देंगे। हमारा तो लक्ष्य ही है तुम दोनों का सम्मान। आम आदमी की जेब में इतना बोझ तुम्हारे सम्मान के लिए ही तो डाल रहे हैं. वो बात अलग है कि चुनाव के लिए पैसे इकट्ठे करने पड़ते हैं लेकिन तुम्हारे सम्मान का भी ध्यान हमें है. बढ़ाएंगे बेटा बढ़ाएंगे सब बढ़ाएंगे। पेट्रोल की कीमतें, डीजल की कीमतें, गैस के दाम, सब बढ़ाएंगे लेकिन धीरे-धीरे जिससे लोगों को पता नहीं चले और एक महीने में दो तीन रुपया बढ़ भी जाए. अब देखो पहले हम दोनों मिलकर पेट्रोल को शतक के पास पहुंचा रहे हैं न वैसे ही मैं और पेट्रोल मिलकर तुम्हें भी शतक के पार ले जाएंगे। चिंता न करो.

इतना सुनकर डीजल भड़क गया और बोला-“आपको हमेशा उसकी चिंता रहती है अभी भी उसे ही बढ़ाने की बात कर रहे हो.”

मोदीजी ने कहा-“ज़्यादा तेज आवाज में बात नहीं करो, वर्ना शाम को आठ बजे टीवी में आएँगे और कह देंगे की आज से डीजल से चलने वाली गाड़ियां देश में मान्य नहीं होंगी। फिर करते रहना लिबिर-लिबिर

ये सुनते ही डीजल का दिमाग ठिकाने आया और धुँआ छोड़ते हुए वहां से निकल गया.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.