Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

भविष्य की खबरें – 50g पेट्रोल के साथ इनकम टैक्स विभाग ने युवक को किया गिरफ्तार

Troll Ambresh Dwivedi 24 February 2021
भविष्य की खबरें - 50g पेट्रोल के साथ इनकम टैक्स विभाग ने युवक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली :

भाईसाब आजकल देश में एक ही चीज की चर्चा है. वो है पेट्रोल. अब ऐसा ही माहौल रहा तो आने वाले समय में जाने क्या-क्या दिन देखने पड़ जाए. लगता है कि भविष्य में कुछ ऐसी खबरें आएंगी की पचास ग्राम पेट्रोल के साथ युवक को इनकम टैक्स ने किया गिरफ्तार. क्योकि petrol price बढ़ ही इसी स्पीड से रहे हैं.

बाइक कैश में और पेट्रोल लोन पर

माहौल देखकर लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब बाइक कैश में खरीदनी पड़ेगी लेकिन मजे की बात ये है की तब पेट्रोल के लिए लोन यानी मिलने जाएगा. हर एक बैंक के बाहर जैसे आज के समय में होम लोन, गोल्ड लोन के लिए बोर्ड लगा रहता है वैसे ही पेट्रोल के लिए भी बोर्ड लगा रहेगा. बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा रहेगा “हमारे यहाँ उचित ब्याज दरों पर पेट्रोल पर लोन दिया जाता है यानी की loan for petrol”. लोगों की बड़ी लाइंस पेट्रोल पम्प पर नहीं बैंक में पेट्रोल भरवाने के लिए लोन के लिए लगी रहेंगी. नेता लोगों को चुनावों में बिजली पानी नहीं बल्कि पेट्रोल देने की बात करेंगे. मोदी जी लगता है चाहते हैं की ऐसा दिन आए इसलिए ही पेट्रोल के दाम (petrol price) बढ़ा रहे हैं. अरे माफ़ कीजिएगा मोदी जी बढ़ा नहीं रहे हैं वो तो देशसेवा करने में लगे हैं.

लड़के के घर दो लीटर पेट्रोल रखा है –

अब भविष्य की बातें कर ही रहे हैं तो जान लीजिए कि आने वाले समय में कैसी शादियाँ होंगी. यानी की लोग शादी के लिए कैसा रिश्ता देखेंगे. भविष्य से मिल रही खबरों के अनुसार उन लड़कों के रेट बहुत अधिक बढ़ जाएँगे जिनके पास अपना एक लीटर पेट्रोल होगा. लोग आपस में चर्चा करते हुए कहेंगे की “जहाँ हमारे गुड्डी की शादी हो रही है उनके घर में दो लीटर पेट्रोल रखा हुआ है. बड़े लोग हैं. छोटा भाई तो हफ्ते में एकबार पेट्रोल भरवाकर घूमने जाता है”.

इसके बाद लोग शगुन में भी पेट्रोल ही दिया करेंगे. आमतौर पर अपने देश में 101 रुपये शगुन में देने का रिवाज है. ऐसे में जब पेट्रोल ही उसी रेट का हो गया है तो लोग पेट्रोल ही देंगे सीधे. शगुन लिखने वाले को बड़े गर्व के साथ लोग कहेंगे कि लिखिए शर्मा जी एक लीटर पेट्रोल, मयूर विहार. अब बताइए ऐसा माहौल होने वाला है. 

वैसे भविष्य में युवक की गिरफ़्तारी पर पुलिस भी कहेगी की पहले हमें लगा की कुछ और है लेकिन बाद में चेक करने पर पता चला कि ये तो पेट्रोल लेकर जा रहा है और इसके पास कोई अथॉरिटी भी नही. इसलिए गिरफ्तार किया है. 

वैसे मोदी जी अच्छे दिन लाने के लिए पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ा रहे हैं. लेकिन वो बुरे दिनों को वापिस कर दें तो पेट्रोल लगभग चालीस रुपये सस्ता हो जाएगा.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.