हम भारतीय दिवाली हो या फिर क्रिसमस (Christmas) सभी त्योहारों को अच्छे से मनाते है।वैसे क्रिसमस का हमारे इंडिया में काफी क्रेज है। यहाँ का हर बचा बड़े हो या फिर बूढ़े सब क्रिसमस को लेकर कई ज्यादा एक्साइटेड होते है। क्रिसमस आ रहा है सभी तैयार है सेंटा क्लॉस (Santa claus) बनने के लिए और सेंटा से गिफ्ट पाने के लिए। वैसे हमारे देशी सेंटा काफी फनी होते है क्योंकि वो रियल सेंटा वाली वाइब्स नहीं आती उनके कहि चेहरे फनी होते है या तो फिर उनकी हरकतें। आइये आज आपको मिलवाते है ऐसे ही कुछ फनी सेंटा से जोकि आपकी बोरिंग क्रिसमस को कर देंगे सुपर फनी।
तो आइये देखते है देशी सेंटा क्लॉस की अजीब हरकतें यहाँ सेंटा कही उदास है तो कही सेंटा बाइक राइड पर निकले हुए भाई ये भारत है यहाँ पर कुछ भी हो सकता है।
Read More: भारत में नमूनों की कमी नहीं है ये तो आप इन फोटोशॉप से समझ ही जायेंगे