प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशी के दौरे पर थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपना 19वां दौरा किया और काशी विश्वनाथ धाम का शिलान्यास किया। लेकिन तभी युवा कांग्रेस के नेता ने प्रधानमंत्री के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। वाराणसी में जहां पर एक तरफ पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस के नेताओं ने उनके खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराने का काम शुरु कर दिया और इससे जुड़ी हुई तहरीर थाना प्रभारी को दी।
इस तहरीर में लिखा था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर वाराणसी के अस्तित्व को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। सैकड़ों से ज्यादा मंदिरों को तोड़ा गया और शिवलिंग को मलबे के रुप में नाले में फेंकने का काम किया गया है। ये सनातन धर्म और काशी की अस्मिता, आस्था और करोड़ो हिंदुओं के दिल पर आघात है। इस कृत की जितनी निंदा हो वो कम है। वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास नहीं, बल्कि काशी को उजाड़ने का शिलान्यास किया है।
‘वर्तमान के औरंगजेब हैं मोदी’
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राघवेंद्र चौबे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये काशी के विनाशक हैं, जो कि हिंदुत्व का चोला धारण कर के हिंदुत्व को ही नष्ट करने के काम में लगे हुए हैं। युवा कांग्रेस इस तहरीर के माध्यम से ये जानना चाहते हैं कि आखिर पुरातन मंदिरों को क्यों तोड़ा जा रहा है? शिवलिंगों को मलबों का रूप देकर क्यों नालों में फेंका जा रहा है? ये काशी की अस्तित्व को मिटाने की साजिश है।
आपको बता दें कि चौबे ने नरेंद्र मोदी को वर्तमान का औरंगजेब कहा हैं। साथ ही राघवेंद्र चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी काशी के विनाशक के रूप में जाने जाएंगे। इन ढोंगियों का सर्वनाश जरूरी है। काशी की जनता कभी माफ नहीं करेगी, बाबा विश्वनाथ जरूर सर्वनाश करेंगे। युवा कांग्रेस के राघवेंद्र चौबे, चंचल शर्मा, ओमशंकर शुक्ला, मयंक चौबे, रोहित दुबे, विजय उपाध्याय, रंजित तिवारी, आशुतोष उपाध्याय, धीरज सोनकर, अभिषेक चौरासिया, विनीत चौबे ने इस मामले में तहरीर दी है।