भारत में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से भी प्रतिक्रिया आती है। वो अपनी पसंद के प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करते हैं और भारत में उस पर विवाद शुरु हो जाता है। इमरान खान ने जिसका नाम लिया वो था, मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी। जी हां इमरा खान ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी 2019 के आम चुनाव में जीत जाती है, तो दोनों देशों के बीच में बातचीत हो सकती है, ये बेहतरीन मौका हो सकता है।
मोदी जीते तो कश्मीर का मुद्दा सुलझ सकता है
इमरान खान ने कहा कि अगर मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री बनते हैं तो कश्मीर का मुद्दा सुलझाने का ये सुनहरा मौका है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरफ से ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही गई है। उन्होंने कहा कि अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस की बनी तो वो पाकिस्तान के साथ बेघड़क समझौता करने में डरेंगे।
पाकिस्तान के हित में है मोदी का जीतना
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की इन बातों से कांग्रेस समते तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी को घेरने का काम किया। वहीं आपको बता दें कि इमरान खान ने ये तक कहा कि अगर बीजेपी 2019 के चुनाव में जीत हासिल करती है तो वो पाकिस्तान के हित में होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच में शांतिवार्ता के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी की अगुवाई में कश्मीर में किसी तरह का समझौता किया जा सकता है। इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि वो सभी आतंकवादी संगठनों को खत्म करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पाक सरकार सेना की पूरी मदद करेगी।
गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान सरकार की तरफ से ऐसे बयान दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घूस कर आतंकी कैंपों पर हमला किया था, जिसका अमेरिका ने भी समर्थन किया था। अमेरिका की तरफ से भारत के इस निर्णय को आत्मरक्षा के लिए उठाया गया एक अहम कदम बताया था। इस हमले के बाद पूरे विश्व में पाकिस्तान की निंदा हुई। इस बौखलाहट में पाकिस्तान की सरकार इस प्रकार के बयानों का सहारा ले रही है। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंंत्री की तरफ से कहा गया था कि भारत एक बार फिर से उस पर हमला कर सकता है।